नई दिल्ली. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने दावा किया है कि पिछले महीने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी पांच साल पहले भारत में कैद था. इसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पकड़ा गया था. ISKP ने अपनी एक प्रोपगैंडा पत्रिका में दावा किया है कि भारत में पकड़े गए इस आतंकी को कुछ समय बाद अफगानिस्तान भेज दिया गया था. ISKP ने दावा किया है कि आत्मघाती हमलावर का नाम अब्दुर रहमान अल-लगोरी था. वह कश्मीर में हमला करने के मकसद से भारत में घुसा था, हालांकि पकड़ लिया गया. बता दें काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पिछले महीने हमला ऐसे वक्त में हुआ था जब हजारों की संख्या में अफगानी मुल्क छोड़कर बाहर जाने के लिए यहां पहुंचे थे. इस हमले में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिसमें 13 अमेरिकी मरीन कमांडर भी शामिल थे.
इस दावे ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, क्योंकि साल 2016 के आसपास वास्तव में एक ऑपरेशन हुआ था जिसमें स्टूडेंट के तौर पर दिल्ली में रह रहा शख्स गिरफ्तार किया गया था. उसे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर की सीमा पर स्थित एक कॉलेज से पकड़ा गया था. ISKP की पत्रिका में प्रकाशित लेख में कहा गया है, ‘भाई को पांच साल पहले भारत में गिरफ्तार किया गया था. वह एक फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली गया था. भाई को अफगानिस्तान भेज दिया गया था, लेकिन उसने घर ना जाकर अपना ऑपरेशन पूरा किया.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पूर्वी भारत में आज भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में सीबीआई की बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, अधिकारियों और कर्मचारियों को निकाला गया बाहर
Leave a Reply