ये खबर एक महिला की है जो इंग्लैंड के ननथॉर्प में रहती है इस महिला का नाम स्टेफनी टेलर है और इनकी उम्र 33 साल है स्टेफनी ने अपनी ‘ऑनलाइन बेबी’ को जन्म दिया है. अब वे अपनी बच्ची को ‘ई-बेबी’ कह रही हैं. वे एक बेटे की मां हैं और काफी समय से वे दूसरा बच्चा चाहती थीं. लेकिन वो अपने लाइफ पार्टनर से अलग हो चुकी थीं और नए रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थीं. साथ ही उनपर इतना पैसा भी नहीं था कि वो आईवीएफ के जरिए बच्ची को जन्म दें.
इसलिए स्टेफनी ने दूसरा तरीका ढूंढ निकाला. आपको बता दें स्टेफनी टेलर ने बेबी ऐप के जरिए स्पर्म ऑर्डर किया. ई-कॉमर्स साइट ‘ई-बे’ से एक इनसेमिनेशन किट ऑर्डर किया और यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा कि उस किट का इस्तेमाल कैसे करते हैं. इस बेबी ऐप की जानकारी उनके एक दोस्त ने दी थी मालूम हो, इस बेबी ऐप में महिलाएं अपने मन मुताबिक स्पर्म डोनर का चयन कर सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिल स्टेफनी पारिवारिक शख्स का स्पर्म चाहती थीं जो हर तरीके से फिट हो और किसी भी तरह की कोई बीमारी ना हो. उन्हें जैसे ही डोनर मिला वैसे ही उन्होंने यूट्यूब देखकर किट का इस्तेमाल किया. स्टेफनी ने अपनी बेटी का स्वागत पिछले साल अक्टूबर के महीने में किया था.
उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि- ऐप से स्पर्म बुक करने के बाद स्पर्म डोनर खुद उनके घर तक आया था और उन्हें स्पर्म दे गया था. स्टेफनी अब अपनी बच्ची को ‘ऑनलाइल बेबी’ मानती हैं. महिला ने कहा कि अगर उन्हें ऑनलाइन चीजों का ज्ञान नहीं होता तो वे कभी दूसरी बार मां नहीं बन पातीं. आपको बता दें स्टेफनी का एक बेटा भी है, जिसका नाम फ्रैंकी है और उनके बेटे की उम्र 5 साल है. बेटे के जन्म के कुछ वक्त बाद स्टेफनी और उनके पति में काफी मतभेद हो गया था, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इस महिला को प्रेग्नेंट होना है पसंद, 37 की उम्र में हैं 11 बच्चे, 12वें को जन्म देने की है तैयारी
नोएडा में महिला कर्मचारियों को लेकर जा रही बस पलटी, युवती की मौत
वीवीआईपी की सुरक्षा में पहली बार तैनात होंगी महिला CRPF कर्मी, जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग
न्यूड होकर गोल्फ कार्ट चला रही थी महिला पुलिस अधिकारियों से भिड़ी
घर में टंगी पेंटिंग ने पलटी महिला की किस्मत, रातोंरात बन बैठी करोड़ों की मालकिन
Leave a Reply