दुनिया में ऐसी कई नौकरियां हैं, जो न केवल चुनौतियों से भरी होती हैं बल्कि उनमें जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है. ऐसा ही एक काम है समुद्र के बीच में जाकर झींगा मछली पकड़ने का. यह काम आसान नहीं होता. इसमें घायल होने का जोखिम सबसे ज्यादा रहता है. लेकिन 101 साल की एक बुजुर्ग महिला को इस काम से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. महिला का कहना है कि वह इस काम से मरने के बाद ही रिटायर होगी.
वर्जीनिया ओलिवर नाम की ये महिला अमेरिका के माइन की रहने वाली है. ओलिवर एक लॉब्स्टर (झींगा मछली) कैचर हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र से यह काम शुरू किया था. इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्हें इस काम से बेहद लगाव है. ओलिवर का कहना है कि वह मरते दम तक यह काम करना पसंद करेंगी.
ओलिवर ने उन्हें बताया कि वे मरते दम तक लॉब्स्टर पकड़ने का काम करना चाहती हैं. इस बुजुर्ग महिला की माने, तो कई बार झींगा मछली ने उन्हें काट खाया है. इस कारण सात टांके भी लग चुके हैं. ओलिवर बताती हैं कि जब वे डॉक्टर के पास घाव दिखाने के लिए जाती हैं, तो वे उनसे कहते हैं कि आप ऐसा काम करती ही क्यों हैं.
ओलिवर का कहना है, यह काम छोड़ना मेरे लिए बेहद मुश्किल है, मैं यही काम करते हुए बड़ी हुई हूं. उनके मुताबिक, जब उन्होंने झींगा मछली पकड़ने का काम शुरू किया, तब इस काम को करने वाली कोई महिला नहीं थी. तब इस काम को केवल पुरुषों का काम माना जाता था. मैंने अपने पिता के साथ यह काम शुरू किया था. ओलिवर अब यह काम अपने बेटों के साथ करती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए छात्रा ने दान कर दिए अपने ढाई फीट लंबे बाल
फ्रांसीसी महिला की मौत का खुलासा: संपत्ति के लालच में गोद ली हुई बेटी ने करवाई थी हत्या
मर्दों जैसी दिखने लगी है 30 साल की ये महिला, वजह जान होगी हैरानी
जबलपुर के सुखसागर अस्पताल के बाथरुम में गिरने से महिला की मौत
Leave a Reply