प्रदीप द्विवेदी ( @Pradeep80032145 ). कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा वे आयकरदाता परेशान हुए, जिनके काम धंधे पर ताला लग गया और सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली, जैसे पिता पैसा खर्च करके बेटे को सक्षम बनाए और बेटा, पिता की परेशानी में गायब हो जाए?
साहेब! क्या आयकर केवल एकतरफा वसूली है? जब आयकर देने वाले आर्थिक संकट में फंस जाएं, बेरोजगार हो जाएं, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलना चाहिए?
अभी कई जगहों के नाम बदले गए हैं, लगे हाथ आयकर विभाग का नाम भी बदल कर सख्त सरकारी वसूली केंद्र कर देना चाहिए! इसने एक फिल्मी विलेन को जनता का हीरो बना दिया?
आयकर की सरकारी गलत नीतियों के कारण ही आयकर चोरी बढ़ी है? मेहनत से पैसा कमानेवाले और अपनी आय से जनसेवा करनेवालों पर सख्ती के बजाए, आयकर के माल पर मजे करनेवाले जनसेवकों से हिसाब क्यों नहीं मांगा जाता? उनकी सुख-सुविधाओं पर क्यों सरकारी धन उड़ाया जाता है?
खबर हैं कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों, प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद @SonuSood के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी में दावा किया कि छापेमारी के दौरान टैक्स की बड़ी हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं.
यकीनन, मिले होंगे, लेकिन साहेब! बड़ा सवाल यह है कि सोनू सूद ने तो गरीबों की मुश्किल वक्त में अपने दम पर मदद भी की, परन्तु ऐन जरूरत के वक्त छुप कर बैठे और बाद में सरकारी खजाने के दम पर बड़े-बड़े राहत पैकेजों की घोषणा करनेवाले हिसाब कब देंगे कि वो पैसा किसकी जेब में गया?
बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज का क्या हुआ? अस्सी करोड़ गरीबों का मुफ्त का राशन कौन डकार गया?
साहेब! पीएम केयर को तो छोड़िए, राहत पैकेज का हिसाब और अस्सी करोड़ गरीबों की जिलेवार सूची ही जारी कर दें? आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला सामने नहीं आए, तो कहना!
इस बीच खबर यह भी है कि सोनू सूद ने ट्वीट किया है- सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है!
सोनू सूद ने लिखा- आपको हमेशा अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं होती है. समय बताएगा. मैंने अपने आप से पूरी मजबूती और दिल के साथ भारत के लोगों की सेवा करने का वादा किया था. मेरे फाउंडेशन का हरेक रुपया एक अनमोल जिंदगी को बचाने और जरूरतमंदों की मदद में लगा है. इसके अलावा, कई मौके पर, मैंने ब्रांड्स के विज्ञापन की फीस को मानवीय कारकों में लगाने पर बढ़ावा दिया, जिससे हम लोगों की मदद करते रहे.
सोनू सूद ने आगे लिखा- मैं कुछ मेहमानों की सेवा करने में थोड़ा व्यस्त चल रहा हूं, जिसकी वजह से मैं आपकी सेवा नहीं कर पा रहा हूं, पिछले चार दिनों से. मैं फिर से पूरी विनम्रता के साथ वापस आ गया हूं. आपकी सेवा में, पूरी जिंदगी के लिए.
सोनू सूद ने व्यंग्यबाण चलाया-
कर भला, हो भला?
अंत भले का भला!
मेरी जर्नी जारी है.... जय हिंद!
गुजरात के Dr Manoj Barot INC @DrmanojBarot1 लिखते हैं-
सोनू सूद से गलती हो गई है? अगर गरीबों की मदद करने के बजाय पीएम केयर फंड में पैसा लगाया होता, तो ये इनकम टैक्स नहीं आता, देशभक्त की उपाधि आ जाती!
https://twitter.com/DrmanojBarot1/status/1439783734614507521
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, अभिनेता के छह ठिकानों का सर्वे, इसलिए कार्रवाई की चर्चा
एकता कपूर-सोनू सूद ने भावुक होकर की गणपति बप्पा की विदाई
सीएम केजरीवाल से मिले एक्टर सोनू सूद, बने देश के मैंटोर कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर
सीएम केजरीवाल से मिले एक्टर सोनू सूद, बने देश के मैंटोर कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर
Leave a Reply