शेयर मार्केट में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 514 अंक उछला

शेयर मार्केट में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 514 अंक उछला

प्रेषित समय :15:55:21 PM / Tue, Sep 21st, 2021

मुंबई. आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में नीचले स्तर से शानदार रिकवरी लौटी है. सेंसेक्स 514.34 अंक उछल कर 59005.27 पर बंद हुआ. निफ्टी 165.10 अंक चढ़ कर 17,560 के पार क्लोज हुआ. आज के सत्र में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और आईटी सेक्टर ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में कंसोलिडेशन का मूड़ हावी हुआ और अंत में बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल-2 का आगाज: अंतिम पांच ओवर में सीएसके ने बनाए 69 रन, मुंबई के सामने 157 रनों का टारगेट

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से केंद्र को हर महीने मिलेगा 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल राजस्व: गडकरी

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले आज से शुरू, सीएसके की भिड़ंत मुंबई इंडियन से

Leave a Reply