जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो घायल

प्रेषित समय :13:24:28 PM / Tue, Sep 21st, 2021

ऊधमपुर. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि धुंध ज्यादा होने के चलते अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या लैंडिंग के दौरान हादसे का का शिकार हुआ.

शिव गढ़ धार में हुए इस हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे. पुलिस का कहना है कि इलाके में ज्यादा धुंध का होना हादसे का कारण हो सकता है. अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज आई थी.

पायलट और सह-पायलट दोनों के घायल होने की खबर है. इससे पहले 3 अगस्त को ही भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर केंद्र शासित प्रदेश के कठुआ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इसके बाद अथॉरिटीज ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, तीन लोग घायल

जम्मू कश्मीर सरकार का आदेश: पासपोर्ट का आवेदन करने वाले कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग की मंजूरी अनिवार्य

जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल सर्टिफिकेट लेने आए बेहद कम लोग, 1 साल के लिए बढ़ाई गई तारीख

पमरे के इन स्टेशनों से होकर दुर्ग-अजमेर और जम्मू के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

मैं और मेरा पूरा परिवार कश्मीरी पंडित, भाजपा-आरएसएस ने जम्मू-कश्मीर के भाईचारे को तोड़ा: राहुल गांधी

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर की हाई लेवल मीटिंग

Leave a Reply