पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम झीरी चरगवां के प्राथमिक स्कूल में निर्धन व गरीब बच्चों को बैठने के लिए रोटरी क्लब साउथ ने 40 डेस्क व बैंच प्रदत्त की है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजय यादव, विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, व अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुराग गढ़ावाल ने की है. कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ.
इस मौके पर समाजसेवी संजय पटैल ने बताया क स्कूल का पुर्ननिर्माण व विस्तारीकरण विधायक संजय यादव ने कराया, यहां तक कि एक और नवीन कक्ष के निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की है. उक्त स्कूल यहां के पंच, पंचायतए सचिव एवं सरपंच के सहयोग से संचालित हो रहा है, जिसमें गेंदालाल बरखेड़ा, हरिलाल, दस्सी लाल, मास्टर दिनेश मरावी, पवन, रविकांत पटेल सहित अन्य का विशेष योगदान है, वहीं गांव की महिलाएं धनिया बाई, रोशनी, सुकृति, हीरा, बबीता, उर्मिला, गोमती आज भी बच्चों को स्कूल लाने का कार्य कर रही है. रोटरी क्लब साउथ अंशुल बजाज ने गांव के लोगों को बच्चों को स्कूल लाने की शपथ दिलाई गई, बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आने का वादा किया. उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए जिन जिन चीजों की जरुरत होगी उसे मुहैया कराया जाएगा. रोटरी क्लब ने ये डेस्क बेंच आर एस चौहान, वर्षा चौहान के सहयोग से प्रदान की . जिसपर बैठने के बाद बच्चो के चेहरों पर मुस्कान रही. आज के कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन राकेश गिद्रोणीया ने किया, आभार प्रदर्शन अखिल मिश्रा ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply