पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम जमुनिया चरगवां में आज शाम 5 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, इस घटना को देख परिवार के अन्य सदस्यों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
चरगवां थानाप्रभारी विनोद पाठक के अनुसार ग्राम जमुनिया चरगवां निवासी रम्मू यादव उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी संध्या, बेटे साहिल, बड़े भाई रामजी यादव व भतीजी माया यादव अपने खेत में निंदाई कर रहे थे, शाम 5 बजे के लगभग बादल गरजने के साथ पानी शुरु हो गया, पानी से बचने के लिए सभी लोग खेत में ही एक खंडहरनुमा कमरे में जाकर छिपकर पानी रुकने का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से रामजी यादव उम्र 44 वर्ष, माया यादव 19 वर्ष व साहिल 15 वर्ष की मौत हो गई, बिजली गिरने से हुए हादसे को देख परिवार के अन्य सदस्यों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग आ गए, क्षेत्र में मातम छा गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
Leave a Reply