बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 को करेंगे प्रेसीडेंट बाइडन से मुलाकात

बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 को करेंगे प्रेसीडेंट बाइडन से मुलाकात

प्रेषित समय :16:01:55 PM / Tue, Sep 21st, 2021

नई दिल्ली. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह अमेरिका के लिए निकलेंगे और 26 सितंबर को देश वापसी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा. विदेश सचिव मे बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पहली बार व्यक्तिगत रूप से अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलेंगे. इसके अलावा वह क्वाड नेताओं और यूएनजीए (संयुक्त राष्ट्र महासभा) की बैठक में भी शामिल होंगे.

श्रृंगला ने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी कोविड-19 महामारी पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. बुधवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाइडन करेंगे. 24 सितंबर को मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. इस दौरान भारत और अमेरिका के संबंधों की समीक्षा की जाएगी. दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को ताकत देने और स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भ्रष्टाचार के आरोप में बीजेपी दिल्ली ने तीन पार्षदों को किया 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

दिल्ली में आज से प्रदूषण सर्टिफिकेट लिए बिना गाड़ी चलाई तो रद्द हो जाएगा DL, लगेगा 10000 रुपए जुर्माना

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से केंद्र को हर महीने मिलेगा 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल राजस्व: गडकरी

Leave a Reply