तालिबानी ने ट्रक से निकालकर फाड़ा पाकिस्तानी झंडा, फिर दी धमकी

तालिबानी ने ट्रक से निकालकर फाड़ा पाकिस्तानी झंडा, फिर दी धमकी

प्रेषित समय :12:21:14 PM / Wed, Sep 22nd, 2021

काबुल. एक तरफ पाकिस्तान दुनियाभर में तालिबान की तरफदारी करते नहीं थक रहा. वहीं, तालिबान सरकार और लड़ाके अपने काम और बयान से लगातार ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर किसी का दबाव नहीं है. हाल ही में तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान में राहत सामग्री लेकर आने वाले ट्रक पर लगा पाकिस्तान झंडा  फाड़ दिया. तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान का खुलकर विरोध भी किया.

क्या था पूरा मामला

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने जैसे ही ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा लगा देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए. उन्होंने आपत्ति जताई कि ये झंडा क्यों लगा हुआ है. फिर उन्होंने झंडा तुरंत निकाल दिया और कैमरे के सामने ही उसे फाड़ भी दिया. इसके बाद गुस्से में एक लड़ाका ट्रक वाले को धमकी देता हुआ भी दिखाई देता है. गौर करने वाली बात ये है कि जिस ट्रक से झंडा निकाला गया, उस पर पाक-अफगान को-ऑपरेशन फोरम लिखा हुआ.

ठीक एक दिन पहले ही तालिबान ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है. तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश को यह मांग करने का कोई अधिकार नहीं है कि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाक-तालिबान गठजोड़- गुजरात में पकड़ी गई कंधार से भेजी गई 21000 करोड़ की ड्रग्स

तालिबान ने फिर किया उपमंत्रियों का ऐलान, इस बार भी किसी महिला को नहीं मिला हक

हक्कानी गुट से हुई गोलीबारी के बाद साइडलाइन हुआ बरादर, तालिबान के भीतर गंभीर मतभेद

तालिबान का प्रवक्ता चला सकता ट्विटर तो डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन क्यों, टेक कंपनियों पर भड़के अमेरिकी नेता

तालिबान को पाल रहा पाकिस्तान, रिश्ते को लेकर दोबारा सोचेगा अमेरिका: ब्लिंकन

तालिबान का पाकिस्तानी रुपये में कारोबार से इनकार, कहा-हम अपने हित जरूर देखेंगे

Leave a Reply