प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के तहत शुक्रवार को व्हाइट हाउस में जो बाइडेन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 एवं जलवायु परिवर्तन, व्यापार और हिंद-प्रशांत समेत प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा की. बाद में बैठक के बारे में बताते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की उनसे ये पहली मुलाकात थी.
साथ ही बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार की ओर से लिए गए फैसलों की सराहना की. उन्होंने भारत सरकार की तरफ से वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया. इसके अलावा भारत-अमेरिका डिफेंस संबंधों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों की तरफ से डिफेंस में नए हाई टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने की इच्छा जताई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से कहा, 'व्यापार के क्षेत्र में बहुत कुछ करना है. आने वाले दशक में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार एक महत्वपूर्ण कारक होगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन के साथ वार्ता के बारे में कहा कि आज का द्विपक्षीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस सदी की तीसरी दशक के प्रांरभ में बैठक कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने आगे कहा, 'प्रौद्योगिकी चीजों को आगे ले जाने वाली ताकत है, हमें व्यापक वैश्विक भलाई के वास्ते प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए अपनी प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना होगा.'
जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब बाइडन और मोदी की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुई है, लेकिन उस समय बाइडन देश के उप-राष्ट्रपति थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली: दिग्विजय सिंह
पीएम मोदी और कमला हैरिस की मीटिंग में कोविड, क्लाइमेट चेंज और आतंकवाद के मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वॉशिंगटन, आज होगी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात
मोदी सरकार ने कई मंत्रालयों की ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव, इन 13 को मिली नई जिम्मेदारी
खतरा हिंदू-मुसलमान को नहीं बल्कि मोदी और ओवैसी को है : दिग्विजय सिंह
Leave a Reply