नयी दिल्ली. विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने इनरवियर ब्रांड लक्स कोजी के टेलीविजन विज्ञापन के खिलाफ उसकी प्रतिस्पर्धी अमूल माचो की शिकायत को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने अपने प्रचार अभियान की चोरी का दावा किया था.
लक्स कोजी का यह विज्ञापन बॉलीवुड सितारे वरुण धवन के साथ है. एएससीआई की उपभोक्ता शिकायत परिषद (सीसीसी) ने पाया कि अवधारणा और निष्पादन तत्वों के संदर्भ में दोनों विज्ञापनों में मुश्किल से ही कोई समानता थी और इसमें उसकी संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया.
आदेश में कहा गया कि सीसीसी का निष्कर्ष है, विज्ञापनदाता का विज्ञापन सामान्य बनावट, कॉपी, स्लोगन, दृश्य प्रस्तुतियों, संगीत या ध्वनि प्रभावों के लिहाज से शिकायतकर्ता के पहले आ चुके विज्ञापन के समान नहीं है. एएससीआई संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा, इस शिकायत को सही नहीं ठहराया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका, तिहाड़ समेत दिल्ली की सभी जेलों को किया गया अलर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से TTFI के खिलाफ मनिका के आरोपों की जांच करने को कहा
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट, पेशी पर आए गैंगस्टर गोगी सहित चार लोगों की मौत
केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान: दिल्ली के हर घर में पहुंचेगा अब RO का पानी
दिल्ली कैपिटल्स का विजय अभियान जारी, हैदराबाद को आठ विकेट से हराया
Leave a Reply