नई दिल्ली. Vivo के सबब्रांड iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Z5 आज भारत में एंट्री करने जा रहा है. इसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 21,600 रुपये रखी गई थी.
भारत में इस फोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये तक हो सकती है. iQOO के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB रैम के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
iQOO Z5 स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus, Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ होगा. फेस्टिव सीजन में ये कंपनियां कई नए फोन बाजार में लेकर आने वाली हैं. ये फोन इसी महीने भारत में भी लॉन्च हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-2 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला शानदार स्मार्टफोन
सिर्फ 3 सिंपल Settings बदलने से सुपरफास्ट हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी का F22 बजट स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी का F22 बजट स्मार्टफोन
5000mAh, दमदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन, 9 हज़ार से भी कम है कीमत
Leave a Reply