राजस्थान: कोटा में जबर्दस्त सफल रहा भारत बंद, एचएमएस ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

राजस्थान: कोटा में जबर्दस्त सफल रहा भारत बंद, एचएमएस ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:00:25 PM / Mon, Sep 27th, 2021

कोटा. भारत सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आज 27 सितम्बर सोमवार को भारत बंद कोटा में जबर्दस्त रूप से सफल रहा. हिंद मजदूर सभा के तत्वावधान में शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया.

उल्लेखनीय है कि किसानों व मजदूर नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार देश के किसान-मज़दूरों को अम्बानी अडानी जैसे बड़े पूँजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं. किसान मज़दूर व आम जनता व देश को बचाने के लिये भारतबंद का आह्वान किया गया जो कोटा में जबर्दस्त रूप से कामयाब रहा. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों दर्जनों संगटनों के लगभग 150 प्रतिनियों की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव  ने की थी, सम्मेलन में सभी संगठनों के पदाधिकारियों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया. जिसके चेयरमेन कामरेड मुकेश गालव को बनाया गया था, जिनके नेतृत्व में भारत बंद सफल रहा.

रेलवे स्टेशन से निकली रैली

वहीं भारत को बंद कराने के लिए एक विशाल रैली कोटा रेलवे स्टेशन से कामरेड इरशाद खान के नेतृत्व में निकाली गई, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को भारत बंद के बारे में जागरूक करते हुए दुकानें बंद कराई गईं. बाद में यह रैली कलेक्ट्रेट पहुुंची, जहां पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

 यह मजदूर नेता रहे मौजूद

भारत बंद को कोटा में जबर्दस्त रूप से सफल बनाने के दौरान सभी मजदूर, किसान नेताओं की भूमिका रही, जिसमें बहन ज्ञान दीक्षित एचएमएस महिला विंग, चतुर्भुज पहाडिय़ा किसान सभा, किशन मालव पार्षद, महेन्द्र पाण्डे राष्ट्रीय सचिव एआईसीटीयू, पुष्पा खिंची जनवादी महिला समिति अध्यक्ष, रज़ीया बेगम महिला सेवा दल, उमाशंकर सीटू, भगवती मीना बीकेयू, मुख्तार खान एसएफआई, कृष्ण सिंह मेहरा प्रदेश सचिव भीम आर्मी मनजीतजीत डबलूसीआरईयू मंडल सचिव, हमीद भाई सर्वोदय मंडल, कामरेड ज़ाकिर रोडवेज़ यूनियन सीटू, मनोज दुबे कांग्रेस सेवा दल, पदम पटोदी बैंक एआईटीयूसी, महेंद्र नेह एआईकेएफ, नंदलाल धाकड किसान नेता, रवीन्द्र सिंह वरिष्ठ मज़दूर नेता व सामाजिक कार्यकर्ता, उमर सीआईडी, बद्रीलाल मीणा राज्य कर्मचारी महासंघ, फ़तहचंद बागला एआईकेएससीसी, राजेश चौहान इंटक जि़ला महासचिव, दुलीचंद बोरदा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा शामिल रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: रीट एक्जाम में चीटिंग, बीकानेर में पकड़ा नकल गिरोह, 6-6 लाख रुपये में बेची गई डिवाइस लगी 25 चप्पलें

एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए पूरे राजस्थान में दिनभर बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट

आईपीएल: राजस्थान रायल्स 33 को रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली

राजस्थान: सड़क हादसे में वैन चालक समेत REET परीक्षा देने आए 6 की मौत, 5 घायल

राजस्थान कांग्रेस में कलह तेज: सचिन पायलट को सीएम बनाए पार्टी हाईकमान

राजस्थान में अमानवीयता: युवक को बांध कर पीटा फिर पेशाब पीने के लिए किया मजबूर, रिश्तेदारों ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया

Leave a Reply