जबलपुर. जबलपुर ईओडब्ल्यू ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के भाजीपानी स्थित कोयला खदान में हुये घोटाले में डब्ल्यूसीएल, प्रदेश सरकार के खदान प्रबंधन एवं खनिज विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संलिप्तता पायी है. जांच में ये बात सामने आयी है कि अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों टन कोयले का अवैध रूप से उत्खनन कर शासन को करोड़ों रुपये की हानि पहुंचाई गई है.
ईओडब्ल्यू ने बताया कि वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड भाजीपानी, छिंदवाड़ा में वर्ष 2004 से 2011 तक डब्ल्यूसीएल द्वारा भाजीपानी खदान से 423864 मिट्रिक टन कोयले का उत्पादन व डिस्पेच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वायु एवं जल सम्मति के बिना किया गया था. इसके लिये वायु एवं जल सम्मति नहीं ली गई थी, जबकि इसके लिये 1,00,000 रुपये तथा प्रतिवर्ष नवीनीकरण शुल्क 80,000 रुपये निर्धारित है.
वहीं राज्य शासन एवं क्षेत्रीय कार्यालय मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर निर्देशित किया गया था कि वायु एवं जल सम्मति प्राप्त किए बिना खदान संचालन न हो, परन्तु जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ खनिज अधिकारियों एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना करते हुए उक्त खदान में उत्खनन रोकने हेतु कोई प्रयास नहीं किए गए तथा पद का दुरूपयोग कर खनन हेतु पिट पास जारी किए गये.
साथ ही अधिकारियों ने उत्खनन को रोकने के लिए कोई निरीक्षण नहीं किया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई. वायु एवं जल सम्मति प्राप्त करने के लिए कोई नोटिस भी जारी नही किए गए हैं. जांच से पाया गया कि खदान प्रबंधन एवं खनिज विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा छलपूर्वक अपने पद का दुरूपयोग कर मिलीभगत से वायु एवं जल सम्मति के बिना खदान संचालन कराया जाता रहा है जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई.
ईओडब्ल्यू ने इस मामले की जांच में अनिल कुमार शर्मा तत्कालीन खनिज अधिकारी छिंदवाड़ा, प्रकाश पंद्रे तत्कालीन खनिज अधिकारी छिंदवाड़ा, शशांक शुक्ला तत्कालीन खनिज अधिकारी छिंदवाड़ा, एस.एन. पाटिल तत्कालीन उप क्षेत्रीय अधिकारी छिंदवाड़ा, अरविंद तिवारी तत्कालीन उप क्षेत्रीय अधिकारी छिंदवाड़ा, वैज्ञानिक डी.बी.एस. जाटव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर, जितेंद्र तिवारी तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड भाजीपानी छिंदवाड़ा, पी.के. चक्रवर्ती तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड भाजीपानी छिंदवाड़ा, पी. कोटेश्वर खदान प्रबंधक वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड भाजीपानी छिंदवाड़ा तथा ए.के. राय सब एरिया मैनेजर वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड भाजीपानी छिंदवाड़ा की संलिप्तता पाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में राशन दुकान संचालक ने पीएम अन्न योजना में सिर्फ थैले बांटे, अनाज अपने पास रख लिया
Leave a Reply