जबलपुर में कर्ज चुकाने कुख्यात बदमाश ने सराफा कारोबारी को धमकी देते हुए मांगे 20 लाख रुपए, की फायरिंग

जबलपुर में कर्ज चुकाने कुख्यात बदमाश ने सराफा कारोबारी को धमकी देते हुए मांगे 20 लाख रुपए, की फायरिंग

प्रेषित समय :15:46:37 PM / Mon, Sep 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सदर बाजार में तीन कुख्यात बदमाशों ने कर्ज चुकानें के लिए सराफा कारोबारी अमित कोचर को धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग की, रुपया न मिलने पर फायरिंग की. ज्वेलर्स दुकान में फायरिंग किए जाने से दहशत व्याप्त रही. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.

केंट टीआई विजय तिवारी ने बताया कि ईसाई मोहल्ला गोरखपुर निवासी विक्की उर्फ यश उर्फ राजेन्द्र मरकार पिता पुरुषोत्तम नीखर उम्र 32 वर्ष पर कर्ज रहा, जिसे चुकाने के लिए विक्की ने अपने साथी सत्यम जाटव निवासी जीके हुसैन कम्पाउंड सदर, विनय विश्वकर्मा व सोन्टी कटारिया उर्फ  हिमान्शु निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर के साथ मिलकर सदर के सराफा कारोबारी अमित कोचर को धमकी देकर अवैध वसूली करने की योजना बनाई, जिसके चलते  आरोपियों ने अमित की सदर गली नम्बर सात स्थित जिनेंद्र ज्वेलर्स नामक दुकान पहुंचकर बोर्ड पर लिखे नम्बर पर फोन लगाया, अमित के फोन उठाते ही 20 लाख रुपए की मांग करते हुए हवाई फायर करना शुरु कर दिए, लगातार फायरिंग होने से गली नम्बर सात में हड़कम्प मच गया, इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अभी तो हवाई फायर किए है, यदि रुपया नहीं दिया तो परिवार के सदस्यों पर गोली चलाएगें, इसके बाद लगातार धमकी देते रहे. अमित पांच लाख रुपए देने के लिए तैयार भी हो गया, इसके बाद आरोपी रुपया लेने के लिए जैसे ही मेन रोड पर पहुंचे तो देखा कि अमित कोचर के साथ पुलिस खड़ी है, जिसपर आरोपी लौट गए, इसके बाद से ही पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार दबिश देती रही, इस दौरान सत्यम पिता दिलीप जाटव 24 वर्ष निवासी जीके हुसैन कम्पाउंड सदर व विक्की उर्फ यश उर्फ राजेन्द्र नीखर निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर को हिरासत में ले लिया है, वहीं फरार आरोपी विनय पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा एंव सोन्टी उर्फ हिमांशु पिता मनोज कटारिया निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की तंग गली में बनाया जा रहा शॉपिंग काम्प्लैक्स जमींदोज, विवाद के हालात बने, देखें वीडियो

जबलपुर में पुलिस को देखते ही भागे दो कुख्यात बदमाश, घर से मिली 15 लाख रुपए की शराब

जबलपुर में बेलगाम ट्रक ने बाईक सवार दम्पति को कुचला, पत्नी की मौत, पति गंभीर

जबलपुर में सटोरिए को पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, हमला, मची अफरातफरी

जबलपुर में धुआंधार वॉटरफॉल में सेल्फी लेते वक्त गिरे युवकों के शव स्वर्गद्वारी-पंचवटी में मिले

जबलपुर में शराब माफिया के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जमींदोज हुआ करोड़ों का बंगला

Leave a Reply