पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में घरेलू गैस सिलेंडरों से आटो में रिफलिंग किए जाने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, आज हनुमानताल पुलिस ने सिंधी केम्प क्षेत्र में दबिश देकर 9 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए है. पुलिस की कार्रवाई से सिंधी केम्प क्षेत्र में भगदड़ व अफरातफरी मची रही, इसके पहले भी पुलिस क्षेत्र में दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर चुकी है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंधी केम्प क्षेत्र में उमेश सोनकर द्वारा लम्बे समय से आटो में घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस की रिफलिंग कर रहा है, जिसपर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी, आज पुलिस को खबर मिली कि उमेश सोनकर द्वारा रिफलिंग की जा रही है, जिसपर पुलिस ने उक्त क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए दबिश दी तो आटो लेकर पहुंचे चालकों में भगदड़ मच गई, पुलिस ने मौके से 9 गैस सिलेंडर, दो तौल कांटा, दो रिफलिंग मशीन, सहित अन्य सामान बरामद किया है, वहीं मौके से फरार हुए उमेश सोनकर को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने उमेश सोनकर के खिलाफ धारा 285, भादवि 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ट्रक की टक्कर लगने से फैक्टरी कर्मी की मौत..!
मिलावटखोरों की नजर अब मुर्गी के खाने पर, जबलपुर पुलिस ने किया नकली दानों की फैक्ट्री का भंडाफोड़
जबलपुर में राशन दुकान संचालक ने पीएम अन्न योजना में सिर्फ थैले बांटे, अनाज अपने पास रख लिया
Leave a Reply