नजरिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अजीब सियासी जाम में फस गए हैं, सीएम की कुर्सी का मोह उन्हें रहा नहीं, लेकिन सीएम की कुर्सी छोड़ नहीं पा रहे हैं और पीएम की कुर्सी मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है? न आगे बढ़ने का रास्ता है, न पीछे हटने की गुंजाइश है!
इन्हीं सियासी हालातों का जिक्र करते हुए एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने व्यंग्यबाण चलाए- मोदी जी ज़िद्दी प्रवृत्ति के हैं, नीतीश जी ना बिहार को स्पेशल स्टेट्स मिलेगा ना पिछड़ा वर्गों की जन गणना होगी! आपको कुर्सी तो दी हुई है और आप क्या चाहते हैं? ख़ुश रहिए!
यकीनन, नीतीश कुमार पीएम पद के योग्य हैं, परन्तु बड़ा सवाल यह है कि उन्हें पीएम बनाएगा कौन?
उल्लेखनीय है कि बहुमत नहीं होने के बावजूद नीतीश कुमार को मोदी टीम ने बिहार का सीएम बनाया ही इसीलिए है कि एक तो बिहार राज्य बीजेपी के सियासी कब्जे में रहे और दूसरा- नीतीश कुमार राजनीतिक फुर्सत में कहीं पीएम मोदी की कुर्सी पर सियासी हमला नहीं शुरू कर दें? ममता दीदी कम परेशान कर रही हैं, जो नीतीश कुमार को भी फ्री कर दिया जाए?
वैसे, नीतीश कुमार भी साथ रहना नहीं चाहते हैं, लेकिन क्या करें? बंगाल में ममता बनर्जी जैसी बिहार में नीतीश कुमार की सियासी ताकत नहीं है और तेजस्वी यादव के साथ निभाना उन्हें मुश्किल लगता है!
सियासी सयानों का मानना है कि सीएम तो बहुत रह लिए अब नीतीश कुमार इसका मोह छोड़कर खुलकर मैदान में आएं और अपने लिए या तो प्रधानमंत्री की या फिर राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए सियासी समीकरण साधे, बिहार के बाहर निकलें तो अन्य राज्यों में भी उनके लिए बहुत सियासी संभावनाएं हैं?
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1443520385014648833
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मोदी जी ज़िद्दी प्रवृत्ति के हैं, नितीश जी ना बिहार को स्पेशल स्टेट्स मिलेगा ना पिछड़ा वर्गों की जन गणना होगी। आपको कुर्सी तो दी हुई है और आप क्या चाहते हैं?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 30, 2021
ख़ुश रहिए।
Will not give up demand for special status for Bihar: CM Nitish Kumar https://t.co/ACthKodIuZ
-via @inshorts
त्योहारों पर बिहार जाना है तो जरूरी होगी 72 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट
अब बिहार में दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खाते में 9.99 करोड़ रुपये, किसने डाले, हो रही जांच
Bihar BSSC भर्ती 2021 : बिहार में खान निरीक्षक के 100 पदों पर भर्ती
बिहार: नीतीश कुमार ने मद्य निषेध और उत्पाद नियमावली 2021 को दी अपनी स्वीकृति
बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसा: कार सवार पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत
Leave a Reply