जबलुपर. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह के अल्प कार्यकाल में पमरे ने नए नए आयाम बनाए और उत्तरोत्तर प्रगति से पमरे ने भारतीय रेल में अग्रणी मुकाम पाया, उक्ताशय के उद्गार महाप्रबंधक पमरे शैलेन्द्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर ने व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करते हुए पमरे के तीनो मंडलो कारखानों एवं मुख्यालय शेडों में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये.
महामंत्री अशोक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरल व शांत स्वभाव के धनी शैलेन्द्र सिंह ने अपने 21 माह के कार्यकाल में 5 वर्षों के अभूतपूर्व कार्य करके कर्मचारी व अधिकारी वर्ग में अपनी अलग पहचान बनायी है. 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन एवं स्टेशनों के सौंदर्यीकरण, कोरोना काल में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, न्यूनतम समय में कोरोना काल में मृतक रेल कर्मचारियों के आश्रितों को अविलम्ब अनुकंपा नियुक्ति, रेल ढुलाई व लादन में रिकार्ड वृद्धि, लार्जेस के अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, 100 प्रतिशत एलईडी की व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण कार्य उन्हीं के नेतृत्व में सम्भव हुए.
कार्यकारी अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, अमित भटनागर संयुक्त महामंत्री, जी.पी. यादव मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, आरके यादव ने शैलेन्द्र सिंह के द्वारा किये गये जन कल्याणकारी कार्यों का बखान किया. कार्यक्रम के अंत में संघ की ओर से स्मृति चिन्ह व भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर महाप्रबंधक को सम्मनित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा ने किया.
समारोह में पमरे के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधरी सहित आला अधिकारी व संघ के संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, सहायक महामंत्री एसके सिन्हा, अब्दुल खालिक, उपाध्यक्ष श्रीमति अंशु भटनागर, श्रीमति सविता त्रिपाठी, अमृत कौर, श्रीमती विजय लक्ष्मी, निशा माल्या, श्रीमति सिया पचौरी, श्रीमति दुर्गा तिवारी, मनोहर शहदादपुरी, बीएल मिश्रा, अफसर हुसैन, आरए सिंह, आलोक त्रिपाठी, एसके गुप्ता, एमके यादव, तरून बत्रा, अनुरुद्ध सोनी आदि उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेरोजगार युवाओं को पश्चिम मध्य रेलवे देगी स्किल ट्रेनिंग, इन तीन सेंटरों पर मिलेगा ये प्रशिक्षण
पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी को महंगा पड़ा KBC में शामिल होना, तीन साल की इंक्रीमेंट रोकी गई
पश्चिम मध्य रेलवे के तीन स्टेशनों से शुक्रवार से चलेगी नई मेमू ट्रेन, सीएम चौहान दिखायेंगे हरी झंडी
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों की अवधि में तीन माह का हुआ विस्तार
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों की अवधि में तीन माह का हुआ विस्तार
देेश में पश्चिम मध्य रेलवे बना पूर्ण विद्युतीकरण रेल जोन, ढाई साल पहले ही पूरा किया टारगेट
Leave a Reply