जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रेषित समय :12:43:29 PM / Fri, Oct 1st, 2021

शोपियां. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच आज सुबह ये मुठभेड़ हुई. मारा गया आतंकी किस संगठन का है इसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बल के जवानों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि, सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के रखमा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलन के बाद ये यहां सर्च ऑपरेशन चलाया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, शोपियां जिले के रखमा गांव में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद आज सुबह उन्होंने यहां एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान यहां छिपे बैठे आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबल के जवानों की जवाबी फायरिंग में अब तक एक आतंकी मार गिराया गया है. फिलहाल अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए यहां अब भी ये सर्च ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि, शोपियां में ही आतंकियों ने 10 अगस्त को सीआरपीएफ की एक टीम पर हमला कर दिया था. शोपियां जिले के जैनापोरा गांव  में आतंकियों ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें एक जवान घायल हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी भी शामिल

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख भारत का अभिवाज्य हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे, UN में भारत का जवाब

जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने मार गिराये 3 पाकिस्तानी आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू कश्मीरः पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ कुलगाम में दो लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो घायल

Leave a Reply