देश में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और कई लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को तरजीह दे रहे हैं ताकि कम खर्च में वह ज्यादा से ज्यादा सफर तय कर सकें. ऐसे में अगर आप भी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खोज रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 90 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती हैं. आइये विस्तार से जानते हैं इन तीनों बाइक्स के बारे में.
Bajaj CT 100
बजाज कंपनी की यह बाइक ज्यादा माइलेज देने वाली एक सस्ती बाइक है. इसको कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है, जो 7.77 बीएचपी की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है. इस बाइस में 10.5 लीटर की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. निर्माता कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस बाइक की शुरुआती कीमत एक्स शो रूम प्राइस 57,114 रुपये है.
Bajaj Platina 110
बजाज की यह प्लेटिना बाइक भी अच्छी माइलेज देती है. इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 115.0 सीसी का इंजन दिया है. यह इंजन 8.40 बीएचपी की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी शुरुआत ऑनरोड कीमत 76,692 रुपये है.
TVS Star City Plus
टीवीएस की यह बाइक एक अच्छी माइलेज देती है. इस बाइक को लुक्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8.0 बीएचपी की पावर और 8.70 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया है. बाइकवाले.डॉम पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. इसकी शुरुआती ऑनरोड कीमत 81,515 रुपये है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Aprilia SR 160 स्कूटर में कंपनी ने जोड़ा नया फीचर, फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च
Ather 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में हुआ सस्ता, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी
Yamaha ने भारत में लॉन्च कीं दो शानदार स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत
75वीं सालगिरह पर Piaggio ने लॉन्च किया वेस्पा का लिमिटेड एडिशन स्कूटर
Leave a Reply