नई दिल्ली. चीन में इन दिनों बिजली संकट चल रहा है. कई उद्योगों की बिजली काटी जा रही है, इसका असर उसकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ने का खतरा बताया जा रहा है. लेकिन भारत में भी चीन जैसा ही बिजली संकट पैदा हो सकता है. दरअसल केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और अन्य एजेंसियों की ओर से उपलब्ध कराए गए कोयले के आंकड़ों का आकलन करके यह चेतावनी विशेषज्ञों द्वारा दी गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 135 थर्मल पावर प्लांट में से 72 पावर प्लांट के पास महज 3 दिनों का ही कोयला बचा है. ऐसे में सिर्फ 3 दिन ही बिजली बनाई जा सकती है.
विशेषज्ञों के अनुसार इन सभी 135 पावर प्लांट में बिजली की कुल खपत की 66.35 फीसदी बिजली बनाई जाती है. अगर 72 पावर प्लांट कोयले की कमी से बंद होते हैं तो करीब 33 फीसदी बिजली का उत्पादन घट जाएगा. इससे देश में बिजली संकट उत्पन्न हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऑनलाइन गेमिंग को लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग सख्त, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक, 15 नवम्बर तक लागू रहेगा आदेश
Leave a Reply