फुटओवर ब्रिज के नीचे फंस गया एयर इंडिया का विमान, लोग हुए परेशान

फुटओवर ब्रिज के नीचे फंस गया एयर इंडिया का विमान, लोग हुए परेशान

प्रेषित समय :10:17:56 AM / Mon, Oct 4th, 2021

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एयर इंडिया का एक विमान फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है. यह घटना दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ने वाली सड़क पर हुई. लगभग 40 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विमान फंसा हुआ था. देखा जा सकता है कि फुट ओवर ब्रिज के नीचे से प्लेन गुजर रहा था और इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा फुटओवर ब्रिज के पिछले हिस्से में फंसा रह गया था.

वीडियो सामने आने के बाद एयर इंडिया ने तत्काल सफाई दी. विमानन कंपनी की ओर से कहा गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं है. कंपनी ने बताया कि एक खराब विमान को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. एअर इंडिया ने कहा कि इस खराब विमान को जिसने खरीदा था, वही लेकर जा रहा था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘यह एक पुराना, खराब हो चुका जहाज है जिसे हम पहले ही बेच चुके हैं.

वीडियो में, वाहनों को रास्ते  के एक तरफ से गुजरते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी ओर बड़े पैमाने पर जाम लगा हुआ था और गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का अगला हिस्सा तो आसानी से निकल गया लेकिन पिछले हिस्सा फुटओवर ब्रिज के नीचे फंस गया

दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि इस घटना में कोई फ्लाइट या चालू विमान नहीं है. अधिकारी ने कहा ‘विमान दिल्ली हवाई अड्डे से संबंधित नहीं है और वीडियो में इसे बिना विंग के ले जाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि यह एक खराब विमान है और ड्राइवर ने इसे ले जाते समय गलत फैसला किया होगा.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में आज से धार्मिक स्थलों में फिर से मिलेगी श्रद्धालुओं को एंट्री, कोविड नियमों का करना होगा सख्ती से पालन

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग सख्त, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक, 15 नवम्बर तक लागू रहेगा आदेश

दिल्ली में 1 अक्टूबर से डेढ़ महीने के लिये बंद हो जायेंगी निजी शराब की दुकानें

दिल्ली: साड़ी पहनी महिला को प्रवेश नहीं देने वाले रेस्टोरेंट को MCD ने कराया बंद

छत्तीसगढ़ में फिर सियासत गरमाई, 14 कांग्रेस विधायक अचानक दिल्ली रवाना

Leave a Reply