पंजाब के सीएम को लखीमपुर आने की नहीं मिली इजाजत

पंजाब के सीएम को लखीमपुर आने की नहीं मिली इजाजत

प्रेषित समय :22:14:52 PM / Mon, Oct 4th, 2021

संजय सक्सेना,लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्र्रेस योगी सरकार पर चौतरफा दबाव बना रही है. स्वयं तो प्रियंका सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं,कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी गांधी परिवार ने यूपी कूच करने को कहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम पहले ही यूपी आने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं पंजाब में भी सियासत गर्मा गई है. इसकी वजह यह भी बताई जाती है कि लखीमपुर और आसपास के जिलों में सिखों की आबादी अच्छी खासी है. यूपी के तराई का यह इलाका कभी कांग्रेस का मजबूत गढद्य हुआ करता था. बहरहाल, कांग्रेस के सीएम जरूर यूपी आने को उतवाले नजर आ रहे हैं,लेकिन योगी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि किसी को लखीमपुर जाकर माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उधर, लखीमपुर की घटना के विरोध चंढीगण में पंजाब में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्‍य के गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्‍व में लखीमपुर खीरी रवाना हुआ है. यह दल सड़क मार्ग से उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी रवाना हुआ है.  तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को  लखीमपुर खीरी आने और उनके हेलीकाप्‍टर को लैंड करने की इजाजत देने से मना कर दिया है.

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को लखीमपुर खीरी आने की अनुमति नहीं दी है. उत्तर प्रदेश के गृह सचिव डॉ बीडी पॉल्सन ने पंजाब सरकार के सिविल एविएशन विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि लखीमपुर खीरी की घटनाओं को देखते हुए वहां के जिला अधिकारी ने धारा 144 लगा दी है. इसलिए, पंजाब के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में आने की जो अनुमति मांगी है वह नहीं दी जा सकती. यह पत्र उत्तर प्रदेश के गृह सचिव ने राज्य सरकार कीओर से मांगी गई अनुमति के जवाब में भेजा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, सीबीआई जांच कराने की मांग

कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार

यूपी: सीएम योगी की प्राइवेट स्कूलों से अपील, दो बहनें साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस करें माफ

यूपी: सीएम योगी की प्राइवेट स्कूलों से अपील, दो बहनें साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस करें माफ

योगी पीड़ित परिवार से मिलने कार्यक्रम बनाते ही रह गए, अखिलेश मिल भी आए

योगी के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में दोषी मिले सभी पुलिस कर्मी बर्खास्त

Leave a Reply