जबलपुर. नवरात्र के मेले पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से मैहर के लिए एक स्पेशल मेमो ट्रेन प्रारंभ की जा रही है इसके साथ ही जबलपुर से रीवा चलने वाली स्पेशल शटल ट्रेन में भी नवरात्र की अवधि में 3 अतिरिक्त कोच लगाने का प्रावधान किया गया है. नवरात्र पर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर मंडल ने 8 जोड़ी मेल एक्सप्रेस यात्री रेल गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का विशेष ठहराव स्वीकृत किया है.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि मैहर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को सुविधा प्रदान करने के लिए जबलपुर से सतना के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने लिया है . उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक संजय विश्वास के समक्ष प्रस्ताव आया था कि मैहर के मेले को देखते हुए एक स्पेशल मेमू ट्रेन नवरात्रि की अवधि में चलाई जाए. इस सुझाव को क्रियान्वयन करते हुए रेल प्रशासन ने एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा था, जहां मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर अब यह मेमू ट्रेन न. 06609/06610 कल गुरुवार 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर की अवधि के बीच जबलपुर से सतना के बीच 20 अक्तूबर तक चलेगी. यह ट्रेन जबलपुर से प्रात: 8.10 बजे रवाना होगी जो कि कटनी में 10.20 पर पहुंचकर मैहर स्टेशन 12.40 बजे तथा सतना में 13.10 पहुंचेगी.
श्री रंजन ने बताया कि सतना से उसी दिन शाम को 17.30 बजे उक्त ट्रेन वापसी के लिए सतना से चलकर मैहर में 18.10 तथा कटनी में 19.25 बजे एवं जबलपुर में रात 22.00 बजे वापस आ जाएगी. यह मेमू ट्रेन जबलपुर से सतना के बीच 21 स्टेशनों पर रुकेगी इस ट्रेन में 8 कोच लगाए जाएंगे जो की पूरी तरह अनारक्षित रहेंगे जिसमें कि कोई भी यात्री साधारण यात्रा टिकट लेकर जबलपुर से सतना के बीच स्टेशनों पर यात्रा कर सकेगा. उन्होंने बताया कि मैहर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01705/06 में भी कल 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी के अब 21 कोचों के स्थान पर 24 कोचो से पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी. इसमें सभी सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं.
श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह मैहर में ट्रेन नंबर 01055 /56कुर्ला गोरखपुर, कुर्ला- छपरा गोदान एक्सप्रेस न. 01059/60, मद्रास छपरा गंगा कावेरी न. 02669/90, सिकंदराबाद से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 027 91/92 तथा वलसाड से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 090 51/52, कुर्ला से गुवाहाटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05645/ 46, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस नंबर 090 45/46 तथा मुंबई से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 022 93/94 का 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 02 मिनट का स्टॉपेज रेल प्रशासन ने स्वीकृत किया है.
श्री रंजन ने बताया कि उक्त ठहराव एवं नई गाडिय़ां मैम के चलने से मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेनों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क पहन कर ही यात्रा उचित टिकट लेकर करे. जिससे कि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में सामने आया माँ-बेटी के मर्डर का सनसनीखेज मामला, घर से लापता थीं दोनों
जबलपुर में रहकर आईटीआई कर रहे सीधी के छात्र ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में पकड़े गए शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्य, लाखों रुपए का माल बरामद
Leave a Reply