पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मझौली के शासकीय आईटीआई कालेज में पढ़ाई कर रहे सीधी के छात्र ने हर्ष मिश्रा ने हॉस्टल के कमरे में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिसकी हालत बिगडऩे पर प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई. हर्ष की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि मझौली अस्पताल में अधूरा इलाज करने के बाद हर्ष को डिस्चार्ज कर दिया गया, हालत बिगडऩे पर हाथ खड़े कर दिए.
पुलिस के अनुसार रघुनाथपुर सीधी निवासी हर्ष पिता कृष्णकांत मिश्रा उम्र 18 वर्ष करीब एक साल पहले जबलपुर के मझौली स्थित आईटीआई में पढ़ाई करने के लिए आया, जो हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था, एक अक्टूबर को हॉस्टल में हर्ष को सिगरेट पीते देख प्रबंधन ने परिजनों को फोन पर शिकायत की, उसी शाम हर्ष ने कमरे में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, हालत बिगडऩे पर परिजनों मझौली के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हर्ष को उपचार के बाद रात 11 बजे के लगभग डिस्चार्ज कर दिया, एक अक्टॅूबर को ही देर रात हर्ष की हालत बिगडऩे पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, दूसरे दिन खबर मिलते ही परिजन जबलपुर पहुंच गए, तीन अक्टूबर को हर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई. हर्ष की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन ने मामले को छिपाया है, जहर खाने की जानकारी तत्काल दी जाती तो वे बेहतर इलाज करा सकते थे, मझौली अस्पताल द्वारा तीन घंटे में ही डिस्चार्ज कर दिया गया, जिससे हालत बिगड़ी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसे लेकर वे सीधी चले गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
Leave a Reply