मोदीजी! प्रेस और विपक्ष से छुपते रहिए, लेकिन अपने सांसद वरुण गांधी को तो जवाब दें? या उनसे भी डर लगता है....

मोदीजी! प्रेस और विपक्ष से छुपते रहिए, लेकिन अपने सांसद वरुण गांधी को तो जवाब दें? या उनसे भी डर लगता है....

प्रेषित समय :20:20:39 PM / Tue, Oct 5th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी वह वायरल वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें किसानों को गाड़ी से कुचलने का दावा किया जा रहा है.

यही नहीं, वरुण गांधी ने लिखा कि- लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि- पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं.

खबरों की माने तो लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कुचलने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस सहित विपक्ष के अनेक नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

दरअसल, गोदी मीडिया ने जिस सच्चाई को छुपाया है, उस जमीनी सच्चाई का अहसास वरुण गांधी को हो रहा है कि आनेवाले समय में क्या हालात होनेवाले हैं?

यही वजह है कि मंगलवार को अचानक से वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी का टैग हटा लिया.

खबरों की माने तो इसके बाद उनके बीजेपी छोड़ने की सियासी चर्चा भी शुरू हो गई हैं.

सियासी सयानों का मानना है कि यदि बीजेपी कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी की ढाल बनी रही, तो पीएम मोदी का तो तत्काल कोई सियासी नुकसान नहीं होगा, लेकिन बीजेपी के जनप्रतिनिधियोंको को तगड़ा राजनीतिक झटका जरूर लग सकता है?

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।

पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।

#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq

— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।

पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।

#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq

— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया NCERT की पायरेटेड बुक्स के रैकेट का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया, अंक तालिका में टॉप पर बनाई जगह

सीएसके ने दिल्ली को दिया 137 रनों का टारगेट, अंपायर के आउट देने से पहले पवेलियन लौटे धोनी

Leave a Reply