सेना के ट्रेनिंग मुख्यालय में क्लर्क और एमटीएस पदों पर नौकरियां

सेना के ट्रेनिंग मुख्यालय में क्लर्क और एमटीएस पदों पर नौकरियां

प्रेषित समय :09:56:16 AM / Tue, Oct 5th, 2021

भारतीय सेना के शिमला ट्रेनिंग कमांड शिमला मुख्यालय ने लोअर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2021 है. नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क पद के लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. जबकि एमटीएस पद के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है. दोनो पदों के लिए आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियामानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. क्लर्क और एमटीएस पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

वैकेंसी डिटेल
लोअर डिवीजन क्लर्क- 02 पद, सामान्य वर्ग- 01, ओबीसी- 01
एमटीएस- 02 पद, समान्य वर्ग- 02
कितनी मिलेगी सैलरी-
लोअर डिवीजन क्लर्क- 19990- 63200/-रुपये प्रति माह
एमटीएस- 18000-56900/- रुपये प्रति माह
आवेदन पत्र भेजने का पता- इस्टेबलिशमेंट ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच, हेडक्वॉर्टर, एआरटीआरएसी, शिमला- 171003 (हिमाचल प्रदेश). आवेदन समान्य डाक या स्पीडपोस्ट के जरिए ही करना है. हाथ से जमा नहीं किया जा सकता.
भर्ती परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा-
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 25-25 प्रश्न
जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
निबंध लेखन (200-250 शब्द) और लेटर/अप्लीकेशन लेखन (150-200 शब्द ) से 25 प्रश्न
स्किल टेस्ट-
कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. लिखित परीक्षा और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट एलडीसी और एमटीएस दोनों पदों के लिए होगी. एमटीएस के पेपर का स्तर 10वीं का होगा. जबकि स्किल टेस्ट सिर्फ क्लर्क के लिए है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

8000 से अधिक सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

जाट रेजिमेंट में 10वीं पास के लिए कुक सहित इन पदों पर नौकरियां

उत्तर रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक नौकरियां, आवेदन शुरू

तीसरे क्वार्टर में 44% कंपनियां देंगी नयी नौकरियां, सात साल में सबसे बेहतर स्थिति: सर्वे

इनकम टैक्स विभाग में इन पदों पर नौकरियां

बिजली विभाग में निकली है 10वीं पास के लिए बंपर नौकरियां

Leave a Reply