नई दिल्ली. सोने-चांदी के भाव में इस समय जोरदार गिरावट जारी है. ऐसे में अगर खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमतें 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं.
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 46,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.45 फीसदी फिसल गई. आज 1 किलो चांदी का भाव 60,680 रुपये है.
साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 46,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9400 रुपये सस्ता मिल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के दाम में फिर आई गिरावट, बढ़े चांदी के भाव
सोने में आज फिर आई भारी गिरावट, 2 हफ्ते में 1200 रुपये हुआ सस्ता
फिर से गिरे सोने के दाम, 10 हजार रुपये तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका
सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी फिसली
सोने के भाव में गिरावट, चांदी फिलहाल स्थिर, जानें 10 ग्राम की कीमत
Leave a Reply