फिर से गिरे सोने के दाम, 10 हजार रुपये तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

फिर से गिरे सोने के दाम, 10 हजार रुपये तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

प्रेषित समय :13:21:40 PM / Fri, Sep 17th, 2021

नई दिल्ली. सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ती जा रही है. आज शुक्रवार को फिर से सोना 30 रुपये की गिरावट के साथ 46,090 रुपये पर खुला है. गुरुवार को सोना 46,120 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी में आज बढ़त देखी जा रही है. गुरुवार को 61,077 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज करीब 91 रुपये की बढ़त के साथ 61,168 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है.

सोने की कीमतों में भले ही आज बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है. इस तरह सोने की कीमत अब तक 10 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुकी हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 491 रुपये की गिरावट के साथ 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 724 रुपये टूटकर 61,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के भाव में गिरावट, चांदी फिलहाल स्थिर, जानें 10 ग्राम की कीमत

आए तो थे लिक्विड से बर्तन साफ करने, कर दिया सोने के जेवरों हाथ साफ..!

सोने के दाम में दर्ज की गई गिरावट, चांदी के दाम बढ़े, जानें क्या हैं आपके शहर में आज के रेट

नीचे आया सोने का भाव, चांदी के दाम में भी आयी गिरावट

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, आज ₹8,000 सस्ता मिल रहा सोना

सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी भी हुई महंगी

Leave a Reply