पश्चिम मध्य रेलवे में रेलकर्मियों को बटेंगा 88 करोड रुपए बोनस, 52600 कर्मचारी होंगे लाभान्वित

पश्चिम मध्य रेलवे में रेलकर्मियों को बटेंगा 88 करोड रुपए बोनस, 52600 कर्मचारी होंगे लाभान्वित

प्रेषित समय :20:07:05 PM / Wed, Oct 6th, 2021

जबलपुर. रेल मंत्रालय ने सभी पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कार्मिकों को छोड़कर) को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता लिंक्ड बोनस (पीएलबी) का भुगतान करने का निर्णय लिया है.

डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7000 रुपये प्रति माह के हिसाब से की जाएगी. प्रति पात्र कर्मचारी को 78 दिनों के लिए अधिकतम राशि 17,951 रुपये बोनस के रूप में भुगतान की जाएगी.

मुकेश गालव ने मांग की है कि पात्र रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किया जाये. उन्होंने बताया कि इसका पश्चिम मध्य रेल पर 87.99 करोड़ का वित्तीय प्रभाव पडऩे का अनुमान है.

वहीं इस निर्णय से पश्चिम मध्य रेलवे के लगभग 52600 अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को लाभ होगा. रेलवे पर बोनस सभी अराजपत्रित रेलवे कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) मिलेगा. इससे सभी पात्र कर्मचारियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

Leave a Reply