चप्पे पर तैनात रहेंगे विद्युत अधिकारी: अस्थायी कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें

चप्पे पर तैनात रहेंगे विद्युत अधिकारी: अस्थायी कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें

प्रेषित समय :17:54:24 PM / Wed, Oct 6th, 2021

जबलपुर. विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि दुर्गा उत्सव त्यौहार तथा अन्य त्योहारों में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने उपयुक्त व्यवस्थाएं की हैं.

विद्युत वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दुर्गोत्सव के दौरान धार्मिक पंडालों व झाकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन लेकर ही करें.

अस्थायी कनेक्शन लेने हेतु क्या करें-
विद्युत वितरण कंपनी के नगर संभागों के माध्यम से सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु आवेदन आवश्यक रूप से करें.

लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं.
 
आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थायी कनेक्शन की रसीद अवश्य लें.
 
आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए न करें.

.झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें.

अनधिकृत तरीके से विद्युत का उपयोग न करे.

अस्थायी कनेक्शन न लेने से होने वाले नुकसान-

अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका.

पारेषण एव वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरे की संभावना.

अनधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई.

अनधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

Leave a Reply