अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में रहने वाली जेनेल ने जब से घर में कठफोड़वा जैसा एक अमेरिकन पक्षी टूकन पाला है, तब से वे अपने घर से निकलने में परहेज़ करने लगी हैं. उन्हें हर वक्त अपने पालतू टूकन की चिंता सताती रहती है.
जेनेल का कहना है कि उनका पालतू टूकन टौकी उनके लिए उनके बच्चे की तरह है. उसे 1-2 घंटे के लिए छोड़ा जा सकता है, लेकिन वो आप पर निर्भर हैं, इसलिए उसे कई दिनों के लिए छोड़ना मुश्किल है. जेनल का पेट बर्ड टौकी दो साल पहले उनके साथ आया था. उसे घर में अकेला छोड़ना पड़े, इसलिए तब से उसकी मालकिन कहीं भी छुट्टियों पर बाहर नहीं गईं.
जेनेल ने पिछले 2 सालों से कहीं भी आउटडोर वेकेशन का प्लान नहीं बनाया, इसकी वजह उनका प्यारा टूकन टौकी ही है. उनका कहना है कि टौकी उनके बिना नहीं रह सकता और उन्हें भी उससे बिछड़ने पर डिप्रेशन होने लगता है. सुनने में ये कितना भी अजीब लगे, लेकिन जेनेल ने टौकी की वजह से ही घूमना-फिरना बंद कर दिया है. वे बिना किसी बड़े को टौकी के पास छोड़े, रात भर के लिए बाहर नहीं जातीं. 35 साल की जेनेल का पालतू पक्षी के लिए प्यार आपको भले ही मज़ाक लगे, लेकिन उनका कहना है कि वो बच्चों की तरह उछलता-कूदता रहता है, ऐसे में उसे देखभाल की ज़रूरत होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हफ्ते में 7 दिन लेग्स वर्कआउट करती है महिला, बन गई बूटी बिल्डर
वृद्ध महिला के घर बैठ जबरन शराब पीते थे दबंग, विरोध किया तो मार डाला
महिला को नहीं मिली थी सेक्स एजुकेशन, मगर बनी एक्सपर्ट, लोगों को करती है जागरूक
28 साल की महिला कर चुकी है 3 शादियां, 18 की उम्र में पहली बार बनी मां
20 साल बड़े शख्स को दिल दे बैठी महिला, रिलेशनशिप के एक महीने बाद हुआ ब्रेकअप
Leave a Reply