28 साल की महिला कर चुकी है 3 शादियां, 18 की उम्र में पहली बार बनी मां

28 साल की महिला कर चुकी है 3 शादियां, 18 की उम्र में पहली बार बनी मां

प्रेषित समय :11:01:13 AM / Tue, Oct 5th, 2021

आज के ज़माने में 27-28 की उम्र में लोग अपनी ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग कर रहे होते हैं. अगर शादी हो भी चुकी होती है, तो वे परिवार आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे होते हैं, लेकिन जेस नाम की महिला 28 की उम्र तक 3 शादियां करके 7 बच्चों की मां बन चुकी है.

JessFam नाम से TikTok पर मशहूर ये महिला अपनी कहानी अब लोगों के सामने रख रही है. उसका कहना है कि वो टीनएज में ही पहली बार प्रेगनेंट हो गई थी और 21 साल की उम्र तक वो 3 बार प्रेगनेंसी का अनुभव ले चुकी थी. इतना ही नहीं, 24 साल की उम्र तक उसकी 3 शादियां हो चुकी थीं. इस महिला की ज़िंदगी के बारे में सुन-सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों को चक्कर आ रहा है, हालांकि वो खुद इससे खुश है.

21 साल की उम्र तक हो गए 4 बच्चे

जेस ने टिकटॉक के ज़रिये अपनी कहानी बताते हुए कहा है कि वो पहली बार जब प्रेगनेंट हुईं, तो उनकी उम्र 17 साल थी और वो टीनएजर थीं. 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया और सालभर के बाद ही दोबारा प्रेगनेंट हो गईं. 21 साल की उम्र तक जेस के चार बच्चे हो चुके थे. वे तब तक 3 बार प्रेगनेंट हो चुकी थीं और जुड़वां बच्चों (Twins) को भी जन्म दे चुकी थीं. जेस ने 19 साल की उम्र में अपने पहले पति से शादी की थी और प्रेगनेंसी के वक्त चीटिंग करने के बाद उन्होंने पति को छोड़ दिया था. 21 साल की उम्र में उन्होंने दोबारा अपने पुराने पति से ही शादी कर ली थी. चौथे बच्चे की प्रेगनेंसी के वक्त ही उन्होंने अपने पति को दोबारा छोड़ दिया और 4 बच्चों की सिंगल मदर बन गईं.

24 साल की उम्र तक हो गई तीसरी शादी

सिंगल मदर बनने के बाद उनकी मुलाकात एक और शख्स से हुई. कुछ दिन की डेटिंग के बाद उन्होंने शादी कर ली और अब उनकी शादी को 6 साल हो चुके हैं. इस कपल के कुल 7 बच्चे हैं. जेस के अपने कुल 5 बच्चे हैं, जबकि उनके पति की पहली शादी से हुए 2 बच्चों को मिलाकर उनके घर में कुल 7 बच्चों की चहल-पहल रहती है. जेस के Instagram पर कुल 14 लाख फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियोज़ को लाखों में व्यूज़ मिलते हैं. वे लोगों अपने बच्चों और रूटीन से जुड़े हुए वीडियो दिखाती रहती हैं और लोग उन्हें सपोर्ट भी करते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस देश में मर्दों के लिए जरूरी है दो शादियां, वरना खानी पड़ती है जेल की हवा!

किसान आंदोलन, शादियां और चुनाव बने कोरोना बढऩे की वजह: केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ एक साल में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर होगी 500

सोशल मीडिया पर बीजेपी से भिड़ने को टिकैत तैयार, कहा- उनके पास ट्विटर तो हमारे पास ट्रैक्टर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ के चलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

हैदराबाद के इस पार्क में अविवाहितों की एंट्री बैन, सोशल मीडिया पर ऐसा था लोगों का रिएक्शन

Leave a Reply