ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के नाम योग नगरी रखने पर खफा हुआ संत समाज

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के नाम योग नगरी रखने पर खफा हुआ संत समाज

प्रेषित समय :10:34:37 AM / Sat, Oct 9th, 2021

ऋषिकेश.  ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. चारधाम यात्रा रेलमार्ग के लिए पहला स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश करीब एक से डेढ़ साल पहले बनकर तैयार हो चुका है. रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन रखा गया है, जिसको लेकर अब ऋषिकेश की संत समिति नाराज नजर आ रही है.

दरअसल, संत समिति का मानना है कि ऋषिकेश पौराणिक काल से ही तीर्थ नगरी के नाम से प्रसिद्ध है और यह नाम सदियों से यहां रह रहे साधु-संतों के सम्मान का भी प्रतीक है. इसके साथ ही उत्तराखंड के चारों तीर्थों की यात्रा की शुरुआत भी ऋषिकेश से ही हुआ करती थी. यही वजह है कि इस जगह को तीर्थ नगरी कहा जाता है.

ऋषिकेश संत समिति के अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि ऋषिकेश में बना रेलवे स्टेशन इस शहर की शान है, लेकिन इसका नाम योग नगरी रेलवे स्टेशन से बदलकर तीर्थ नगरी रेलवे स्टेशन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर संत समिति द्वारा एक प्रस्ताव पास कर नगर निगम मेयर को दिया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीमा में तनाव के बीच चीन की लद्दाख में घुसपैठ, घोड़ों पर उत्तराखंड आए थे 100 सैनिक

जनसंख्या नियंत्रण विधेयक: उत्तराखंड बनाएगा अपना अलग कानून

हाथियों ने बदल दी उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों की चाल, बदला समय

उत्तराखंड सरकार के बड़े फैसले: डॉक्टरों को तोहफा, 3 लाख कर्मचारियों को DA में बढ़ोत्तरी की सौगात

हरीश रावत का बड़ा बयान: कहा- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं

Leave a Reply