देश में कोरोना के नये मामलों में धीरे-धीरे आ रही गिरावट, एक्टिव केस भी घटे

देश में कोरोना के नये मामलों में धीरे-धीरे आ रही गिरावट, एक्टिव केस भी घटे

प्रेषित समय :10:44:51 AM / Sun, Oct 10th, 2021

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब पहले से काफी कम हो गया है. लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले घटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,166 नए कोरोना केस आए और 214 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 23624 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5672 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब दो लाख है. कुल 2 लाख 30 हजार 971 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केरल में शनिवार को कोविड के 9470 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 लाख 84 हजार 109 पर पहुंच गई है. जबकि राज्य में महामारी से 101 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,173 हो गई है. केरल में पांच अक्टूबर को 9,735 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह छह अक्टूबर को बढ़कर 12,616 हो गए थे. राज्य में सात अक्टूबर को 12,288 नए मामले सामने आए और आठ अक्टूबर को यह घटकर 10,944 हो गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 9 अक्टूबर तक देशभर में 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 66.85 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक करीब 58.25 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 12.83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.98 फीसदी है. एक्टिव केस 0.70 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 9वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली को हराया, भरत ने अंतिम बॉल पर लगाया छक्का

आईपीएल 2021: दिल्ली ने बेंगलूरु को दिया 165 रनों का टारगेट

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारी माने जाएंगे ऑन लीव

Leave a Reply