दुबई. आईपीएल 2021 में आज लीग का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. जहां विराट कोहली के टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं.
दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए डीसी की शानदार शुरुआत देखने को मिली. पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने 88 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को हर्षल पटेल ने शिखर धवन (43) को आउट कर तोड़ा. अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने पृथ्वी शॉ (48) की विकेट चटकाई. डेनियल क्रिश्चियन ने ऋषभ पंत (10) को आउट कर आरसीबी को तीसरी कामयाबी दिलाई.
शिखर धवन (2023) दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने.
दिल्ली-चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर
बेंगलुरु को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए टॉस जीतकर बैटिंग करनी थी और दिल्ली को कम से कम 163 रनों से हराना था, लेकिन टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसका सीधा मतलब ये हैं कि टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2021 के बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे, फाइनल की तारीख भी लगभग तय
इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच!
आईपीएल 2021: पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को दी शिकस्त
आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य
Leave a Reply