ऐस्ट्रो एनालिसिस : अशुभ है शाहरुख आर्यन खान का समय

ऐस्ट्रो एनालिसिस : अशुभ है शाहरुख आर्यन खान का समय

प्रेषित समय :08:04:11 AM / Sun, Oct 10th, 2021

सितारे सितारों को बनाते और बिगाड़ते भी है, जैसे दिन होती है वैसे रात भी होती है, समय एक जैसा किसी का कभी न रहा है न रहता है, अच्छा समय हो तो बिना पैसे के भी काम हो जाते है, समय बुरा हो तो अथाह पैसा होने के बाद भी आप बुरा समय भोगते हो, पैसा दौलत और शोहरत से समय अच्छा होता है ये भ्रम है, आप बुलंदी पर हो खूब पैसा है, आपका नाम है वही से पतन प्रारम्भ होता है, सब होने के बाद भी आप दिक्कत और परेशानी मे हो तो बहुत तकलीफ होती है, जो शिखर में है उसको ही गिरने का खतरा होता है जो उपर जा रहा है असे क्या खतरा, ऐसा ही किंग खान शाहरुख खान की कुंडली मे हो रहा है.

*शाहरुख को शनि की दशा और साडे साती का मध्यकाल*-सिंह लगन और मकर राशि मे जन्मे खान की कुंडली मे 2008 तक गुरु की दशा चली, जब सारे फिल्म फेयर अवार्ड इनकी झोली मे जाते थे,2008 से प्रारम्भ हुई शनि की दशा 2018 तक ठीक चली, 2018 से शनि मे सूर्य, चंद्र, मंगल का अंतर कष्टकारी जा रहा है,अक्टूबर तक शाहरुख शनि मे मंगल के अंतर मे है,जिसके कारण ये आर्यन केस के कारण परेशान है,अक्टूबर  से खान को शनि मे राहु की दशा चलेगी, जो अगस्त 24 तक चलेगी,यह दशा उनको बुरा समय दिखा सकती है.
*बाप बेटे की कुंडली में सूर्य से केतु और राहु का भ्रमण*-आपको शनि की अशुभ दशा, शनि की साडे साती हो उस समय सूर्य चंद्र से अशुभ ग्रहों का भ्रमण जातक को आसमां से जमीन पर ला देता है.

*मई 2022 से है सबसे बुरा समय*-मई 22 से यह बुरा समय प्रारंभ होने वाला है,पिता शाहरुख खां और बेटे आर्यन खान दोनो की कुंडली मे एक जैसा भ्रमण होगा, खान को साढ़ेसाती का अंतिम ढ़ाईया और अशुभ दशा रहेगी, वही आर्यन के लिए मई 22 से आगामी डेड साल अत्यंत अशुभ है, यह समय इनको रसातल मे पहुँचा सकता है,आदमी kimg किंग खान हो या बादशाह खान हर राजा का सूरज ढलता है.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"*

9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 09 अक्तूबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अक्टूबर 2021 का मासिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 02 अक्टूबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply