आज का दिन: बुधवार 13 अक्टूबर 2021, पढ़ाई में मन ना लगे तो देवी महागौरी की पूजा करें!

आज का दिन: बुधवार 13 अक्टूबर 2021, पढ़ाई में मन ना लगे तो देवी महागौरी की पूजा करें!

प्रेषित समय :19:27:01 PM / Tue, Oct 12th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.

* देवी दुर्गा का आठवां स्वरूप देवी महागौरी हैं. 

* नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. 

* यह भोलेनाथ की अर्धांगिनी है जिन्होंने कठोर तपस्या के बाद शिवजी को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था.

* देवी महागौरी की चार भुजाएं है जिनमें से उनके दो हाथों में डमरू और त्रिशूल है और शेष दो हाथ- अभय और वर मुद्रा में है. 

* देवी महागौरी की पूजा-अर्चना से राहु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है. 

* जिन श्रद्धालुओं की राहु की दशा-अंतर्दशा चल रही हो उन्हें देवी महागौरी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. 

* जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता हो उन्हें भी देवी महागौरी की उपासना करनी चाहिए.

* संतान के गौरवर्ण, रूप-सौन्दर्य-वैभव प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं को देवी महागौरी की आराधना करनी चाहिए.

* जिन श्रद्धालुओं को रहस्यमय एवं अज्ञात शत्रुओं से भय हो उन्हें देवी महागौरी की रक्षार्थ आराधना करनी चाहिए.

* देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें... ॐ देवी महागौर्यै नम:॥

- आज का राशिफल- 

मेष राशि:- क्रोध की अधिकता रहेगी. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. परिवार के साथ घूमने-फिरने में समय बिता सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है. मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

वृष राशि:- वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. सेहत थोड़ी नासाज हो सकती है. बोलचाल, स्वभाव और चिड़चिड़ाहट पर काबू रखें. कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है. जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. जोखिम लेने से बचें.

मिथुन राशि:- धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं. कारोबार या दफ्तर से जुड़े काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. अधिक परिश्रम से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. इसका असर रिश्तों पर पड़ सकता है. दोस्तों की अनदेखी न करें.

कर्क राशि:- अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना रहेगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है. दूसरों के काम में दखल न दें, परेशानी में पड़ सकते हैं. दौड़-धूप करने से थकान महसूस होगी. परिवार में कलह भी हो सकती है.

सिंह राशि:- प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा. छोटी परेशानियों से मुकाबला करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी. यात्रा सफल रहेगी. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्याथियों के समय अच्छा रहेगा. सेहत को लेकर परेशान होना पड़ सकता है.

कन्या राशि:- कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है. क्रोध की अधिकता परेशानी में डाल सकती है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. सेहत में मामूली उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

तुला राशि:- नई योजनाएं लाभ देंगी. जल्दबाजी में लिये गए निर्णय नुकसान करा सकते हैं. परिवार में विवाद होने की संभावना है. परिजनों से बहस भी हो सकती है. स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. मौसमी बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए खान-पान का ध्यान .

वृश्चिक राशि:- नौकरी में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी. घर-परिवार की भी समस्या रहेगी. साझेदारी के बिजनेस में बड़ा फायदा मिलने के योग हैं. हल्के विषयों की पढ़ाई में मन लगेगा. छात्रों को अच्छी सफलता मिल सकती है.

धनु राशि:- संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. मानसिक तनाव हो सकता है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. परिवार का माहौल भी सुखमय रहेगा. यात्रा पर जा सकते हैं

मकर राशि:- पार्टनर की मदद से धन लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. सेहत भी थोड़ी ठीक रहेगी. पुराने रोगों में आराम मिलेगा.

कुम्भ राशि:- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. परिवार का माहौल सुखमय रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कानूनी अड़चन दूर होगी. किसी काम पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी महसूस करेंगे.

मीन राशि:- बेवजह किसी से तर्क-वितर्क न करें, अन्यथा विवादों में फंस सकते हैं. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग प्रसन्नता देगा. मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- लाभ                       पहला- उद्वेग

दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ

तीसरा- काल                      तीसरा- अमृत

चौथा- शुभ                                   चौथा- चर

पांचवां- रोग                    पांचवां- रोग

छठा- उद्वेग                      छठा- काल

सातवां- चर                             सातवां- लाभ

आठवां- लाभ                        आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  

बुधवार, 13 अक्टूबर, 2021

शक सम्वत1943   प्लव

विक्रम सम्वत2078

काली सम्वत5122

प्रविष्टा / गत्ते27

मास आश्विन

दिन काल11:33:48

तिथिअष्टमी - 20:09:56 तक

नक्षत्रपूर्वाषाढ़ा - 10:19:34 तक

करणविष्टि - 08:56:47 तक, बव - 20:09:56 तक

पक्ष शुक्ल

योगसुकर्मा - 27:46:48 तक

सूर्योदय06:20:21

सूर्यास्त17:54:10

चन्द्र राशिधनु - 16:06:25 तक

चन्द्रोदय13:33:59

चन्द्रास्त23:57:59

ऋतु शरद

अभिजित मुहूर्त कोई नहीं

अग्निवास आकाश - 08:07 पी एम तक,पाताल

दिशा शूल उत्तर

चन्द्र वास पूर्व - 04:06 पी एम तक

दक्षिण - 04:06 पी एम से पूर्ण रात्रि तक

राहु वास दक्षिण-पश्चिम

नवरात्रि गरबा...

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिन: बुधवार 13 अक्टूबर 2021, पढ़ाई में मन ना लगे तो देवी महागौरी की पूजा करें!

आज का दिन: मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021, इसलिए सरस्वती पूजा होती है....

आज का दिन: सोमवार 11 अक्टूबर 2021, गुरु ग्रह की अनुकूलता के लिए देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना करें!

Leave a Reply