सूर्य और मंगल के परिवर्तन से शुभता मे वृद्धि

सूर्य और मंगल के परिवर्तन से शुभता मे वृद्धि

प्रेषित समय :19:19:39 PM / Tue, Oct 12th, 2021

हमारी दुनिया, व्यापार, मौसम मे जो भी होता है उसमे कही न कही ग्रहो के भ्रमण का ही असर होता है, पिछले एक डेड़ माह से अधिकतर ग्रहों का भ्रमण कन्या राशि से हो रहा था, जिसके कारण शेयर मार्केट की उचाई, तेल और अन्य वस्तुओं की कीमतों मे वृद्धि हो रही है, शेयर मार्केट भी रोज नये उचाई पर पहुँच रहा है, ये सब कन्या राशि का प्रभाव है जो की वित्त, बाजार, अर्थ की राशि है, जिसका बुध बिगड़ा हो उसका व्यापार बिगड़ना स्वाभाविक ही है.

*सूर्य और मंगल का राशि परिवर्तन*- आकाश मंडल के राजा सूर्य और सेनापति मंगल के बदलने से विश्व की सरकार और सेना मे विशेष परिवर्तन देखने को मिलते है, 17 अक्टुबर से सूर्य देव तथा 22 अक्टुबर से मंगल देव कन्या राशि छोड़कर तुला राशि मे आयेंगे, कन्या राशि जहा वित्त की राशि है वही तुला राशि भोग विलासिता, सौंदर्य की राशि है, सैनिक और राजा को इन चीजो से कोई खास वास्ता नही, यह कार्य स्त्री से जुड़े माने जाते है, इस कारण इस राशि मे सूर्य नीच राशि के माने जाते है मंगल भी इस राशि मे शुभ प्रभाव नही देते आइये देखते है, विश्व और सभी राशियों के लिए इसका क्या प्रभाव होगा.

*पश्चिम देशों के राजाओं और सैनिकों की विलासिता और ऐशो आराम की खबरे मिलेगी.

*विश्व स्तर मे यौन अपराध मे वृद्धि होगी.

*फिल्म, फैशन, वाहन, सराफा, वस्त्र उद्योग के लिए उत्तम समय रहेगा.

*सेना और पुलिस पर यौन अपराध के आरोप लगेंगे.

*कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लिए

  यह समय अशुभ होगा, इस समय अवधि में इन्हे सेना, पुलिस, राज्य से जुड़े कार्यो मे विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, शासकीय दंड, पुलिस कार्यवाही से भी हानि हो सकती है, इसके लिए इन्हे मंगल और सूर्य के उपाय करना चाहिए.

*मेष*- इस राशि को जीवनसाथी और परिवार के साथ अहंकार और गरम स्वभाव से बचना चाहिए.

*वृषभ*- रोग, ऋण, शत्रु खत्म होंगे, सामाजिक कार्यो मे शानदार सफलता मिलेगी.

*मिथुन*- खानपान मे ध्यान दें, शिक्षा और संतान की ओर भी ध्यान रखे, ज्यादा इश्क बाजी कलंक का कारण बन सकती है.

*कर्क*- वाहन, भूमि, मकान आदि के कार्यो के लिए समय ठीक नही, सामाजिक और सरकारी कार्यो मे अपने मान सम्मान का ध्यान रखें.

*सिंह*- शुभ समय, भाग्य बुलंद, पराक्रम मे वृद्धि होगी, बड़े साहसी मिशन मे सफलता प्राप्ति का योग, भाग्य पुरा साथ देगा.

*कन्या*- आमदनी मे वृद्धि के योग, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, धन संचय का योग.कर्कश वाणी का इस्तेमाल बिल्कुल न करे अन्यथा धनहानि.

*तुला*- मान, सम्मान वृद्धि का योग, परिवार व्यापार मे उत्तम कार्यो का योग.सेहत सुधरेगी.

*व्रसचिक*- सेना, पुलिस और सरकार से सतर्क रहे, इन विभागों से जुड़े कार्यो को समय पर पुरा करे अन्यथा दंड का योग.

*धनु*- शुभ समय, विशेष उपलब्धि का योग, सरकार सेना आदि से विशेष लाभ मिलेगा, आमदनी मे वृद्धि का योग, संतान के लिए शुभ समय. 

*मकर*- बेहतरीन समय, मान वृद्धि का योग, अधिकार वृद्धि होगी, वर्चस्व मे वृद्धि का योग, इसका व्यापार और रोजगार मे लाभ लें.

*कुंभ*- शुभ समय प्रारम्भ, काम काज मे वृद्धि होगी, राज्य कृपा का योग, शुभ यात्रा होगी.

*मीन*- भूमि भवन से जुड़े कार्यो मे दिक्कत का योग, अग्नि, विद्युत आदि से सावधानी रखे, तेज वाहन से बचें.

*विशेष- जिनकी कुंडली मे सूर्य मंगल तुला राशि के हो और सूर्य मंगल तुला राशि के है तथा इनकी राशि कर्क, वृश्चिक और मीन हो उन्हे सेना सरकार और पुलिस से खास सावधानी रखना चाहिए.

*जिनका जन्म 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच हुआ है उन्हे भी उक्त राशिफल का सटीक प्रभाव मिलेगा.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा" हिमांशु 

9893280184, 7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 09 अक्तूबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अक्टूबर 2021 का मासिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 02 अक्टूबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply