कोलकाता में 'बुर्ज खलीफा' पूजा पंडाल के खिलाफ पायलटों ने की शिकायत, बंद हुआ लेज़र शो

कोलकाता में

प्रेषित समय :10:44:41 AM / Wed, Oct 13th, 2021

कोलकाता. कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाउन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल के लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया है. तीन अलग-अलग पायलटों ने इस संबंध में कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से शिकायत की थी. पायलट का कहना था कि उन्‍हें लाइट की वजह से विमान उतारने में दिक्‍कत हो रही है. एटीसी ने कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया है. कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुर्गा पूजा पंडाल से काफी करीब है.

बता दें कि दक्षिणी दमदम के श्रीभूमि में विशाल दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किया गया है. इस पंडाल को दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किया गया है. पंडाल को और भी आकर्षक बनाने के लिए लेजर शो चलाया जा रहा था. हालांकि अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीन पायलटों की शिकायत पर इसे रोक दिया गया है. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही एटीसी को इसकी शिकायत मिली वैसे ही इस संबंध में स्‍थानीय पुलिस को सूचना दी गई और लेजर शो को पूरी तरह से रोक दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग का बंगाल सरकार को सख्त निर्देश, जीत पर न मनाया जाए जश्न, न हो हिंसा

बंगाल उपचुनाव: तीनों विधानसभा सीटों पर टीएमसी आगे, ममता दीदी ने बनाई बंपर बढ़त

बंगाल उपचुनाव: BJP की टिबरेवाल का आरोप- TMC ने बूथ कैप्चरिंग के लिए मशीनों को कराया बंद

तूफान गुलाब का असर, बंगाल-झारखंड से लेकर दिल्‍ली तक में आज होगी बारिश

बंगाल में बीजेपी को लग सकता है एक और झटका, बाबुल सुप्रियो के बाद लॉकेट चटर्जी के TMC में जाने की अटकलें

Leave a Reply