बुधवार 26 मार्च , 2025

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हुआ चेंज- अक्षर की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हुआ चेंज- अक्षर की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका

प्रेषित समय :17:39:12 PM / Wed, Oct 13th, 2021

नई दिल्ली. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को मुख्य टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया है, जबकि पहले से टीम में शामिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से हटाकर अब स्टैंड-बाय खिलाडिय़ों की सूची में शामिल कर लिया है. टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बरकरार है.

पंड्या पर जताया भरोसा

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के सेकेंड लेग में गेंदबाजी नहीं की. बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सिर्फ एक मैच में वे वो अपने टच में दिखे, लेकिन उसके बाद अगली तीन पारियों में फ्लॉप रहे. वे आईपीएल के सेकेंड लेग के 5 मैचों में 75 रन बनाए.

ये खिलाड़ी कराएंगे प्रैक्टिस

बीसीसीआई ने उन खिलाडिय़ों की सूची भी जारी की है जो आईपीएल खत्म होने के बाद यूएई में टीम इंडिया को प्रैक्टिस कराने के लिए रुकेंगे. इन खिलाडिय़ों में आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम का नाम शामिल है.

टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम में नहीं होगा कोई बदलाव, यह दो खिलाड़ी आईपीएल के बाद यूएई में रुक सकते हैं

आईपीएल: दिल्ली ने सीएसके के सामने 173 रनों का रखा टारगेट, टी-20 में ड्वेन ब्रावो के 550 विकेट पूरे

टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम में नहीं होगा कोई बदलाव, यह दो खिलाड़ी आईपीएल के बाद यूएई में रुक सकते हैं

सुनील गावस्कर ने कहा- विराट के बाद रोहित को मिले टी-20 टीम की कप्तानी, राहुल या पंत को बनाएं उपकप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, अश्विन की टीम में वापसी, धोनी बने मेंटॉर

Leave a Reply