मुंबई. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 14 अक्टूबर को बढ़त के साथ घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में मार्केट नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए और सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार पहुंच गया है.
सेंसेक्स इस समय 331.49 अंकों की तेजी के साथ 61,068.54 और निफ्टी 113.25 अंकों की बढ़त के साथ 18,275.00 पर है. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल, माइंडट्री , अल्ट्राटेक सीमेंट और डिश टीवी इंडिया पर फोकस रहेगा.
आज बीएसई पर लिस्टेड बनारस होटल्स, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, इंफोटेक एंटरप्राइजेज, डेन नेटवर्क्स, इको रिसाइक्लिंग, इलेक्ट्रोथर्म, गगन गैसेज, गणेश हाउसिंग, गोलकुण्डा एलुमिनियम एक्स्ट्रूसंस, जीटीपीएल हैथवे, एचसीएल, इंडिया बुल्स रियल एस्टेट, आइनॉक्स विंड, इशान डाइज एंड केमिकल्स, आइनॉक्स विंड एनर्जी, महिंद्रा फोर्जिंग्स, राधे डेवलपर्स, रोजलैब्स फाइनेंस, सुपीरियर फिनलीज, विकास इको टेक और विकास मल्टीकॉर्प के वित्तीय नतीजे आएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 60600 के पार, निवेशकों को हुआ 1.44 लाख करोड़ का फायदा
शेयर बाजार में उठापटक जारी: सेंसेक्स और निफ्टी में दिख रही है तेजी
शेयर बाजार में मिला जुला रुख: गिरावट के बाद संभला सेंसेक्स
शेयर मार्केट: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 60,000 अंक के पार
Leave a Reply