सैमसंग ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत

सैमसंग ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत

प्रेषित समय :09:30:35 AM / Fri, Oct 15th, 2021

सैमसंग ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W22 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है. Samsung W22 5G, Galaxy Z Fold 3 का ही मोडिफाइड वर्जन है. इससे पहले पिछले साल Samsung W21 5G को खासतौर पर चीन में पेश किया गया था और Samsung W22 5G को भी खासतौर पर चीन के लिए पेश किया गया है. फोन के साथ एक S Pen भी आता है.

Samsung W22 5G के 16 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 16,999 यूआन यानी करीब 1,98,800 रुपये है. फोन को फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ गोल्ड का टेक्सचर भी मिलेगा. Samsung W22 5G की बिक्री चीन में 22 अक्तूबर से होगी.

Samsung W22 5G के फीचर्स काफी हद तक Galaxy Z Fold 3 जैसे ही हैं. फोन में 7.6 इंच की फोल्डेबल एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है. दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की है जो कि एचडी प्लस है. इसका रिजॉल्यूशन 832×2268 पिक्सल है. फोन के साथ S pen भी है. फोन के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है.

Samsung W22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट है. दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है जो कि सेल्फी के लिए है. एक लेंस 4 मेगापिक्सल का भी है जिसका इस्तेमाल भी सेल्फी के लिए हो सकता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसमें 4400mAh की बैटरी है. फोन का कुल वजन 288 ग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सिर्फ 101 रुपये में घर ला सकते हैं Vivo के प्रीमियम स्मार्टफोन

20 लाख लोगों की पसंद बने Xiaomi के स्मार्टफोन; फ्री मिल रहा है Mi Band 6

7 हज़ार रुपये से भी सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन

120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का 5G स्मार्टफोन

64MP कैमरा के साथ शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर

Leave a Reply