सैमसंग गैलेक्सी M52 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का ये फोन गैलेक्सी M51 का सक्सेसर फोन है, और ये एक मिड-रेंज फोन है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 30,000 रुपये है. हालांकि अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में यूज़र्स को ये फोन 26,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री कीमत पर मिल जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इस नए फोन की सबसे खास बात इसकी 8 जीबी तक रैम, 5000mAh की बैटरी और 120Hz का डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल कैमरा है.
Samsung Galaxy M52 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज एडिशन की कीमत 29,999 रुपये. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक फोन को सैमसंग.कॉम,अमेज़न, टॉप इंटरनेट पोर्टल और सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट से खरीद सकेंगे.
amsung Galaxy M52 में 6.7 इंच का FHD+ sAMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. वहीं, ये फोन Qualcomm 6nm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा के तौर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत में आज होगा लॉन्च iQOO Z5 स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB रैम
सस्ता मिल रहा है शियोमी का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन Mi 11 Lite
2 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला शानदार स्मार्टफोन
सिर्फ 3 सिंपल Settings बदलने से सुपरफास्ट हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
Leave a Reply