रामपुर. रामपुर में अपने 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए. वे 16 अक्टूबर से होने वाले हुनर हाट की तैयारियों को देखने के लिए राज्यमंत्री बलदेव ओलख के साथ पहुंचे थे. तैयारियों का जायजा लेने के बाद जब वे पत्रकारों से बातचीत के लिए कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो वहां की छत गिर गई. इस दौरान नकवी, ओलख और डीएम रविंद्र कुमार उसके नीचे थे. गनीमत ये रही कि किसी के भी इस दौरान चोट नहीं लगी और सभी बाल बाल बच गए.
गौरतलब है कि हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे, इस दौरान उनके साथ संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री अर्जुन राम वेदवाल भी मौजूद रहेंगे. ये हाटा 16 से 25 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें लगभग तीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर हिस्सा लेंगे.
नकवी ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस हाट में पूरे देश के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार एक ही जगगह पर मिलेगा. उन्होंने बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी से कटक तक, कोलकाता से अवध तक, रामपुर से दिल्ली तक, आगरा से पंजाब, हरियाणा तक सभी शहरों के पकवान आपको यहां पर मिलेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लखीमपुर कांडः यूपी के कानून मंत्री का ऐलान, BJP मारे गए कार्यकर्ता को देगी शहीद का दर्जा
यूपी: नाबालिग से पिता सहित 28 लोगों ने किया बलात्कार, कई नेताओं पर भी मामला दर्ज
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि के मामले में गैर जमानती वारंट जारी
यूपी के बुलंदशहर में एनएच-91 पर मुंबई के ज्वैलर्स से 72 लाख की लूट
किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगे प्रियंका और टिकैत, लखीमपुर सहित पूरे यूपी में अलर्ट
Leave a Reply