जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां नशेडिय़ों ने गांजे से भरी कार भीड़ पर चढ़ा दी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए. कार में एक क्विंटल गांजा भरा था. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गये हैं. एएसआई को सस्पेंड और थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर दिया गया है. कार सवार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये घटना जशपुर के पत्थल गांव की है. यहां लोग दशहरे पर दुर्गा की झांकी का चल समारोह निकाल रहे थे. उसी दौरान एक तेज़ रफ्तार कार आयी और भीड़ पर चढ़ गयी. कार में सवार लोग स्मैकिया थे. गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. गाड़ी के भीड़ पर चढ़ते ही चल समारोह में अफरा तफरी और भगदड़ मच गयी. कुछ घटना स्थल पर चीख पुकार मचने लगी. कार की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए.
दिल दहलाने वाला वीडियो
इस दुर्घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि लोग दुर्गा चल समारोह लेकर शांतिपूर्ण तरीके से भजन गाते जा रहे थे. बस उसी दौरान भीड़ में अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी घुस आयी औऱ उसने बिलकुल भटा-भाजी की तरह लोगों को रौंद दिया. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय इस बार छत्तीसगढ़ से लेगी 61.65 लाख टन चावल
छत्तीसगढ़: डोंगरगढ़ से रायपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पुल से गिरी, तीन की मौत, 7 घायल
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तनाव बरकरार, कर्फ्यू में मिली 4 घंटे की छूट
छत्तीसगढ़: तीन तलाक के मामले में वकील रियाज अली के रूप में हुई पहली गिरफ्तारी
Leave a Reply