बिहार के खगडिय़ा में बेलगाम ट्रक ने ऑटो सवार 10 लोगों को रौंदा, हादसे में 3 की मौत

बिहार के खगडिय़ा में बेलगाम ट्रक ने ऑटो सवार 10 लोगों को रौंदा, हादसे में 3 की मौत

प्रेषित समय :15:07:26 PM / Sat, Oct 16th, 2021

खगड़िया. एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने ऑटो सवार दस लोगों को कुचल दिया जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार की देर रात महेशखूंट थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि महेशखूंट के रहने वाले एक परिवार के दस लोग दशहरा  का मेला घूमकर ऑटो से वापस अपने घर महेशखूंट लौट रहे थे, इसी दौरान महेशखूंट थाना के हरंगी टोल के पास एक ट्रक ने ऑटो में तेज गति से धक्का मार दिया, जिसके कारण ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना के बाद स्थानीय  लोगों के प्रयास  से ऑटो से सभी जख्मी दस लोगो को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल  में भर्ती  कराया गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी इलाज  के दौरान शनिवार  की सुबह मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं. अभी भी सात लोगों का इलाज  खगड़िया के सदर अस्पताल में चल रहा है.

महेशखूंट थाना प्रभारी नीरज ठाकुर ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिवारवालों को सौंप दिया. महेशखूंट पंचायत के सरपंच महेन्द्र  सिंह ने बताया कि गौछारी निवासी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के 2 पोता (अनिकेत कुमार 17 साल, दर्शित उम्र  2 साल और एक पुत्री सुधा देवी  की मौत हो गई. दुर्घटना से मौत के बाद पूरा परिवार सदमे मे है. उन्होंने  बताया कि महेशखूंट में दशहरा का मेला काफी बड़ा लगता है, उसी को देखने के लिए ऑटो को रिजर्व कराया और मेला देखने गए थे. लौटते समय यह घटना घटी.

एनएच 31 पर लगातार ऑटो से हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने रात के समय  एनएच पर ऑटो परिचालन पर प्रतिबंध  लगाने की मांग बिहार सरकार और जिला प्रशासन से की है. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष  नागेंद्र  सिंह  त्यागी ने कहा कि रात को ट्रक काफी तेज गति से चलती है, जिसके कारण  सबसे ज्यादा ऑटो ही दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ऐसे में रात के समय नेशनल हाईवे पर ऑटो परिचालन पर प्रतिबंध लगनी चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के दरभंगा में पुजारी की गोली मारकर हत्या, लोगों ने एक अपराधी को पीट-पीट कर मार दिया

बिहार में सरकार के दावे के उलट बिजली संकट गहराया, कई जिलों में 10 घंटे से अधिक रही बत्ती गुल

बिहार-झारखंड के छात्रों के पास IOCL में नौकरी में अप्लाई करने का आखिरी मौका

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में LeT के 3 आतंकी ढेर; मारा गया बिहार के वीरेंद्र पासवान का हत्यारा

बिहार: भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल गए मुखिया प्रत्याशी, अफसर ने एफआईआर दर्ज करवा दी

Leave a Reply