हरियाणा में पराली जलाने की सूचना पर पहुंचे पटवारी सहित अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक

हरियाणा में पराली जलाने की सूचना पर पहुंचे पटवारी सहित अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक

प्रेषित समय :15:05:04 PM / Sat, Oct 16th, 2021

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हुकमावाली में पराली में आग लगाए जाने की सूचना पर गांव में पहुंचे आग बुझाने पहुंचे अधिकारी को किसानों ने बंधक बना दिया और साथ ही दोबारा गांव में न आने की हिदायत भी दी है.

धान की कटाई का सीजन शुरू होते ही पराली को लेकर तनातनी शुरू हो गई है. पराली में आग लगाने पर रोक के बावजूद जिले में पराली जलाई जा रही है. बीते दिन पराली जलाने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी जब संबंधित गांव में पहुंचे तो वहां किसानों ने उन्हें बंधक बना लिया. किसानों ने प्रशासन को गांव में न आने की हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने खेतों में पराली जलाएंगे और कोई उन्हें रोक नहीं सकता.

दरअसल, सूचना मिलने के बाद इलाके के पटवारी के नेतृत्व में एक टीम गांव में मौका निरीक्षण करने पहुंची तो वहां मौजूद कुछ किसानों ने उन्हें बंधक बना लिया. गांव में निरीक्षण करने गए पटवारी ने बताया कि उन्हें गांव में आग लगाए जाने की लोकेशन मिली थी, जिसे ट्रेस करते हुए वे यहां पहुंचे थे, मगर यहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और उन्हें बंधक बना लिया

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा सरकार का फैसला: आरएसएस की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

हरियाणा में किसानों ने BJP नेताओं के साथ की धक्का मुक्की, पार्टी उम्मीदवार को गुरुद्वारे से जबरन निकाला बाहर

हरियाणा के भिवानी में 3 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई मां, महिला समेत 3 की मौत

हरियाणा के पानीपत में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से साइट इंजीनियर समेत 3 की मौत

हरियाणा में किसानों ने BJP विधायक कमल गुप्ता को बंधक बनाया, कपड़े फाड़े

Leave a Reply