दिल्‍ली के LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्‍ली के LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

प्रेषित समय :10:24:29 AM / Mon, Oct 18th, 2021

नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लगने की खबर सामने आयी है. वहीं, आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पहुंचकर कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. जबकि आग की घटना से वार्ड में मौजूद मरीज और उनके तीमारदार घबरा गए थे.

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा अस्‍पताल प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लग गई. इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दे दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के बाद वहां मौजूद गार्ड्स और डॉक्‍टरों ने अस्‍पाल के स्टाफ के साथ मरीजों और उनके तीमारदारों को तत्‍काल बाहर निकाल लिया था. वहीं, अस्‍पताल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- वयस्क बेटे की शिक्षा खर्च से मुक्त नहीं हो सकता पिता

अफगानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में बैठक, पाकिस्तान को भी भेजा गया न्योता

कानपुर: मालगाड़ी दुर्घटना के 28 घंटे बाद भी दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित, 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट, कई निरस्त

मौसम फिर लेगा करवट: दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम फिर लेगा करवट, दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिन बारिश होने के आसार

Leave a Reply